खानापूर्ति बन कर रह गया नियोजन मेलानियोजन मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों ने व्यवस्था पर जतायी नाराजगीफोटो-08,09,10,11,12,कैप्सन- नियोजन मेला में खाली पड़े स्टॉल व अभ्यर्थियों का फोटो.प्रतिनिधि, सुपौलशिक्षित बेरोजगारों के लिए लगाये गये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले को लेकर नियोजन कार्यालय द्वारा भले ही जोर-शोर से तैयारी की गयी थी. पर, मेले में विभाग का जो उद्देश्य था, वह फलीभूत होता दिखायी नहीं दिया. नियोजन सह मार्गदर्शन मेले में विभाग द्वारा 20 स्टॉल लगाये गये थे. इसमें 11 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. लगाये गये सभी 20 स्टॉल में 11 स्टॉल पर कोई भी बैनर पोस्टर लगा हुआ नहीं था. जिस स्टॉल पर कंपनी के कर्मी अभ्यर्थियों का आवेदन प्राप्त करने के लिए मौजूद थे, उनके द्वारा अभ्यर्थियों को सही ढंग से जानकारी भी नहीं दी जा रही थी. छात्रों का आरोप था कि नियोजन मेला केवल खानापूर्ति के लिए लगाया गया है. कंपनी के प्रतिनिधियों के द्वारा जॉब के संबंध में सही ढंग से जानकारी मांगने पर नहीं दी जा रही थी. कई अभ्यर्थियों ने जानकारी के अभाव में आवेदन फॉर्म खरीद कर भरने के बावजूद फाड़ कर फेंक दिया. अभ्यर्थियों ने लगाया आरोपनियोजन मेला में आवेदन करने के लिए पहुंचे एमए पास राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि रोजगार के लिए मेला आया था. यहां पर विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल पर सही तरीके से जानकारी नहीं दी जा रही है. स्कॉरपिक्स कंपनी द्वारा लगाये गये स्टॉल पर प्रॉस्पेक्टस मांगने पर बताया जाता है कि बैनर पर लगे पोस्टर पर संपर्क सूत्र से उनसे संपर्क करके सारी जानकारी हासिल कर लें. ग्रेजुएट मुकेश कुमार ने बताया कि कंपनी द्वारा लगाये गये काउंटर पर जानकारी देने की व्यवस्था ठीक नहीं है. इसलिए आवेदन को फाड़ कर फेंक दिया. अब घर जा रहे हैं. नियोजन सह मार्गदर्शन मेला केवल खानापूर्ति के लिए लगाया गया है. जहां अभ्यर्थियों के सुविधा का कोई ख्याल नहीं रखा गया है. इंटर पास मानस कुमार ने बताया कि कई काउंटरों पर बैनर व पोस्टर नहीं लगाये गये हैं. पता नहीं चलता है कि कौन सा काउंटर किस कंपनी का है. काउंटर पर जो भी कर्मी बताने के लिए बैठे हैं, उनके द्वारा भी समुचित जानकारी उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. आइटीआइ के छात्र विजय कुमार ने बताया कि नियोजन मेले में पिछली बार भी आया था. न तो पिछली बार कोई खास व्यवस्था की गयी थी और न ही इस बार अभ्यर्थियों के लिए कोई व्यवस्था की गयी है. जानकारी के अभाव में वापस जा रहा हूं. काउंटर पर बैठे कर्मी को खुद कंपनी के के बारे में जानकारी नहीं है. तो भला वे अभ्यर्थियों को जानकारी कैसे उपलब्ध कराएंगे.
BREAKING NEWS
खानापूर्ति बन कर रह गया नियोजन मेला
खानापूर्ति बन कर रह गया नियोजन मेलानियोजन मेले में पहुंचे अभ्यर्थियों ने व्यवस्था पर जतायी नाराजगीफोटो-08,09,10,11,12,कैप्सन- नियोजन मेला में खाली पड़े स्टॉल व अभ्यर्थियों का फोटो.प्रतिनिधि, सुपौलशिक्षित बेरोजगारों के लिए लगाये गये नियोजन सह मार्गदर्शन मेले को लेकर नियोजन कार्यालय द्वारा भले ही जोर-शोर से तैयारी की गयी थी. पर, मेले में विभाग का जो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement