सुपौल : सदर थाना क्षेत्र के वीणा बभनगामा गांव में रविवार की रात एलआइसी अभिकर्ता के घर डकैतों द्वारा किये गये लूटपाट मामले में पुलिस ने शातिर लक्ष्मी मुखिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट के नगद 19 हजार रुपये समेत अन्य सामान भी बरामद किया है.
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में दर्जनों डकैती का मामला दर्ज है.लक्ष्मी मुखिया की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले के परमानंदपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा निवासी कुख्यात लक्ष्मी मुखिया को सदर थाना क्षेत्र के लोकहा से गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार आरोपी के पास से लूट का 19 हजार रुपये, कपड़ा व मोबाइल बरामद किया गया है.