7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस सिलिंडर जब्त, तीन तस्कर धराये

वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह 10 एलपीजी सिलिंडर के साथ तीन तस्करों को िगरफ्तार किया. इन्हें तस्कर भारत-नेपाल सीमा स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से नेपाल ले जा रहे थे. ये भारतीय प्रभाग में रियायती दर पर उपलब्ध घरेलू गैस सिलिंडर की तस्करी कर नेपाल […]

वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह 10 एलपीजी सिलिंडर के साथ तीन तस्करों को िगरफ्तार किया. इन्हें तस्कर भारत-नेपाल सीमा स्थित शैलेशपुर बॉर्डर आउट पोस्ट के समीप से नेपाल ले जा रहे थे. ये भारतीय प्रभाग में रियायती दर पर उपलब्ध घरेलू गैस सिलिंडर की तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे.

पिलर संख्या 206.5 के समीप सीमा से सटे 70 मीटर की दूरी पर तस्करों को सिलिंडर के साथ दबोचा गया. एसएसबी 45 वीं बटालियन के सेना नायक रामवतार भलोठिया ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 04:30 बजे तस्करों द्वारा साइकिल पर सिलिंडर लोड कर नेपाल ले जाया जा रहा था.

जवानों ने इस दौरान दस सिलिंडर के साथ भीमनगर निवासी सुखदेव नायक, सौरभ सिन्हा एवं जंगली ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. जब्त सिलिंडर की कीमत 23 हजार रुपये आंकी गयी है. जब्त सिलिंडर को भीमनगर कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है. इस अभियान में एसएस बी के जवान अनिल ठाकुर, राजेंद्र थोम्बे, एचपी ठोके, प्रदीप कुमार, रमन परहे एवं अली असगर शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें