27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसई सुपौल ने डीएसई बरूआरी को हराया

टीएसई सुपौल ने डीएसई बरूआरी को हराया फोटो – 5,6कैप्सन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पूर्व प्राचार्य व मैदान पर खेलते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, सुपौलमुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित नॉक आउट जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल सोमवार को डीएसई बरूआरी व टीएफसी सुपौल के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य […]

टीएसई सुपौल ने डीएसई बरूआरी को हराया फोटो – 5,6कैप्सन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते पूर्व प्राचार्य व मैदान पर खेलते खिलाड़ी.प्रतिनिधि, सुपौलमुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित नॉक आउट जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल सोमवार को डीएसई बरूआरी व टीएफसी सुपौल के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ पूर्व प्राचार्य डाॅ अवधेश कुमार सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. इस मौके पर श्री सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार जीत होता ही है. कहा कि टीम की हार से खिलाड़ियों को कभी भी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए. बल्कि सीख लेने की जरूरत होती है. ताकि आगे अपने खेल में सुधार लाकर टीम को विजयी होने का सपना साकार कर सके. खेल प्रारंभ होने से पूर्व मैच रेफरी अभय शंकर झा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से कहा कि इस प्रतियोगिता में हार जीत कोई मायने नहीं रखता. बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आठ टीम शामिल है. बताया कि इन आठ टीमों के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर एक टीम बनाया जायेगा. जो राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होंगे. कहा कि सभी खिलाड़ी मैच में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. मैच रहा काफी रोमांचक मैच के शुरुआत होते ही सातवें मिनट में टीएफसी के खिलाड़ियों ने पहला गोल दागा. जबकि इन्हीं टीम के खिलाड़ियों द्वारा 27 वें मिनट में दूसरा गोल दाग कर पहले हाफ समय तक सुपौल की टीम ने 2.0 से बढ़त बना लिया. हाफ टाइम के उपरांत 32 वें मिनट में मुकेश ने तीसरा गोल किया. जबकि खेल के 38 वें मिनट में दीपक ने चौथा गोल दागा. साथ ही डीएसई बरूआरी की टीम के बादल ने एक गोल किया. जहां निर्णायक द्वारा टीएफसी सुपौल को 4.1 से विजयी घोषित किया गया. प्रतियोगिता में रेफरी का कार्य अभय शंकर झा तथा सहायक रेफरी के रूप में मो शमीम ने अपने दायित्व का निर्वहन किया. इस मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह, क्रिकेट सचिव शशि भूषण सिंह, सुनील कुमार यादव, श्यामल किशोर कामत, डॉ रवि भूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें