9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभागीय अधिकारी पर लगाया मनमानी का आरोप

किसनपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विकास भवन में पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एसडीओ, बीएसओ एवं एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक की मनमानी पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि एसडीओ, बीएसओ एवं एसएफसी के सहायक मैनेजर द्वारा अनाज […]

किसनपुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित विकास भवन में पैक्स अध्यक्ष संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें एसडीओ, बीएसओ एवं एसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक की मनमानी पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि एसडीओ, बीएसओ एवं एसएफसी के सहायक मैनेजर द्वारा अनाज के उठाव में मनमानी पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है.

उन्हांेने आरोप लगाया कि 25 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की उगाही की जा रही है. राशि नहीं देने वाले पैक्सों को अनाज का आवंटन नहीं किया जाता है.

सदस्यों ने घट तौल की भी शिकायत की कहा कि 50 किलो वजन की जगह एक बोरा में केवल 45 किलो अनाज ही उपलब्ध कराया जा रहा है. आवंटन के समय अनाज का वजन भी नहीं कराया जाता है.
वहीं विरोध किये जाने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. सदस्यों ने बीएसओ पर केरोसिन तेल के आवंटन में भी प्रति बैरल 200 रुपये लिये जाने का आरोप लगाया. कहा कि किसनपुर दक्षिण पैक्स के अध्यक्ष मो जब्बार के विरुद्ध बिना जांच किये ही आनन फानन में प्राथमिकी दर्ज करवाया गया. जबकि पैक्स अध्यक्ष द्वारा वितरण किया जा रहा था. सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पैक्स अध्यक्ष सामूहिक रूप से आवेदन तैयार कर स्थानीय विधायक के पास उक्त समस्या को रखेंगे तथा उनसे इस मुद्दे को विधान सभा में उठाने का अनुरोध करेंगे.
वहीं किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में संघ के माध्यम से आंदोलन प्रारंभ करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पैक्स अध्यक्ष कृष्ण कुमार, ब्रह्म देव यादव, उमेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें