प्रत्याशियों की विवरणी प्रतिनिधि सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुने गये विधायकों में सबसे अधिक पढ़े-लिखे पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक यदुवंश कुमार यादव है, जबकि चार अन्य विधायक इंटर पास हैं. सुपौल के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू एवं त्रिवेणीगंज की विधायक इंटर पास हैं . वीणा सबसे कम उम्र की, विजेंद्र बुजुर्गजिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से चुन कर आये विधायकों में सबसे कम उम्र के त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक वीणा भारती 43 वर्ष की हैं, जबकि सुपौल के विधायक विजेंद्र प्रसाद यादव सबसे अधिक 69 वर्ष के हैं. निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव 66 वर्ष तथा पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव 62 वर्ष जबकि छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू 46 वर्ष के हैं.41-निर्मली विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम- अनिरुद्ध प्रसाद यादवपार्टी- जनता दल यूउम्र- 66 वर्षशिक्षा- इंटर बीएसएस कॉलेज सुपौल,1969पेशा- राजनीति/कृषिवाहन- स्कॉर्पियोजेवर- सोना-05 ग्राम, पत्नी-सोना-25 ग्राम एवं चांदी-500 ग्राम,जमीन- खुद के नाम, लगभग 01 करोड़ 80 लाख की, पत्नी के नाम 29.62 लाख कीकैश- 01 लाख 35 हजार, पत्नी- 02 लाख 32 हजार 105 रुपये.बैंक बैलेंस- 44 लाख 84 हजार 428 रुपये, पत्नी- 02 लाख 32 हजार 105 रुपये.केस- शून्य.42-पिपरा विधान सभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम- यदुवंश कुमार यादवपार्टी- राजदउम्र- 62 वर्षशिक्षा-स्नातक (पटना विश्व विद्यालय)पेशा- राजनीति/कृषिवाहन- सफारी, मारुति स्वीफ्टजेवर- सोना-10 ग्राम, पत्नी-सोना-50 ग्राम एवं चांदी- 500 ग्राम.जमीन- खुद के नाम 92 लाख 19 हजार 914 रुपये कीकैश- 10 हजार रुपये.बैंक बैलेंस- 01 लाख 27 हजार 913 रुपये.केस- कांड संख्या-17/05 किसनपुर थाना, कांड संख्या-23/15 किसनपुर थाना,43- सुपौल विधान सभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम- विजेंद्र प्रसाद यादवपार्टी-जनता दल यूउम्र- 69 वर्षशिक्षा- उच्चतर माध्यमिक 1965पेशा-राजनीतिवाहन-एंबेसेडर कारकैश- 65 हजार, पत्नी-31 हजारबैंक बैलेंस- 47 लाख 98 हजार 757 रुपये.जेवर- सोना 15 ग्राम व चांदी 100 ग्राम, पत्नी-सोना 45 ग्राम एवं चांदी 800 ग्राम.जमीन- 82 लाख की केस- शून्य44- त्रिवेणीगंज विधान सभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम- वीणा भारतीपार्टी- जनता दल यूउम्र- 43 वर्ष शिक्षा- इंटरपेशा-राजनीतिवाहन- ट्रैक्टर एक एवं जीप एकजेवर- सोना 200 ग्राम, चांदी 600 ग्रामजमीन- 38 लाख 18 हजार कीकैश- 25 हजारबैंक बैलेंस- शून्यकेस- शून्य45- छातापुर विधानसभा क्षेत्रप्रत्याशी का नाम- नीरज कुमार सिंहपार्टी- भाजपाउम्र- 46 वर्षशिक्षा- इंटर 1988पेशा- राजनीतिवाहन- कार, मोटर साइकिलबैंक बैलेंस- 10 लाख 61 हजार 135 रुपये, पत्नी- 42 लाख 90 हजार 11 रुपये.कैश- 60 हजार 600 रुपये, पत्नी- 80 हजार.जेवर- सोना 150 ग्राम, पत्नी-300 ग्राम.जमीन- 01 करोड़ 50 लाख की, पत्नी के नाम 70 लाख कीकेस- 04 में न्यायालय आरोप विचरित, 06 मामलों में संज्ञान.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों की विवरणी
प्रत्याशियों की विवरणी प्रतिनिधि सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में चुने गये विधायकों में सबसे अधिक पढ़े-लिखे पिपरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक यदुवंश कुमार यादव है, जबकि चार अन्य विधायक इंटर पास हैं. सुपौल के विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement