महा गंठबंधन कार्यकर्ताओं पर लगाया विद्वेष फैलाने का आरोप प्रतिनिधि, सुपौलजिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्र में पराजय का सामना करने वाले एनडीए प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं पर चुनाव के बाद समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है. इस बाबत सुपौल, पिपरा, निर्मली व त्रिवेणीगंज के एनडीए प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना, विश्वमोहन कुमार, राम कुमार राय एवं अनंत कुमार भारती ने कहा है कि रविवार को चुनावी परिणाम आने के बाद महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में एनडीए समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इससे अमन-चैन व शांति बिगड़ रही है. वहीं एनडीए के कार्यकर्ता व समर्थक सहमे हुए हैं. प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि महा गंठबंधन के कार्यकर्ता उपद्रव व अभद्र व्यवहार कर अशांति व भय का माहौल पैदा कर रहे हैं, इससे सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की संभावना है. नेताओं ने वरीय अधिकारियों को फैक्स संवाद भेज कर मामले की जानकारी देते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है. विरोध जताने वालों में विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, बलराम कामत, गिरीश चंद्र ठाकुर, संतोष कुमार यादव, प्रभाष चंद्र मंडल, चंदेश्वरी शर्मा, श्याम पौद्दार, सरोज कुमार झा, रजनीश सिंह, विष्णुदेव यादव, परमानंद सिंह, जयंत मिश्रा आदि शामिल हैं.
महा गंठबंधन कार्यकर्ताओं पर लगाया वद्विेष फैलाने का आरोप
महा गंठबंधन कार्यकर्ताओं पर लगाया विद्वेष फैलाने का आरोप प्रतिनिधि, सुपौलजिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से चार विधानसभा क्षेत्र में पराजय का सामना करने वाले एनडीए प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं ने महा गंठबंधन के कार्यकर्ताओं पर चुनाव के बाद समाज में विद्वेष फैलाने का आरोप लगाया है. इस बाबत सुपौल, पिपरा, निर्मली व त्रिवेणीगंज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement