18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश का भाषण सुनने आया बालक अभी तक घर नहीं पहुंचा

नीतीश का भाषण सुनने आया बालक अभी तक घर नहीं पहुंचा फोटो-09कैप्सन- लापता बालक का फाइल फोटो प्रतिनिधि, सुपौलचुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार का भाषण सुनने के लिए गांधी मैदान आया मधुबनी जिला के फूलपरास का आठ वर्षीय बालक लखन कुमार की गुमशुदगी की मामला प्रकाश में आया है. बालक के पिता के आवेदन […]

नीतीश का भाषण सुनने आया बालक अभी तक घर नहीं पहुंचा फोटो-09कैप्सन- लापता बालक का फाइल फोटो प्रतिनिधि, सुपौलचुनाव प्रचार के दौरान नीतीश कुमार का भाषण सुनने के लिए गांधी मैदान आया मधुबनी जिला के फूलपरास का आठ वर्षीय बालक लखन कुमार की गुमशुदगी की मामला प्रकाश में आया है. बालक के पिता के आवेदन पर सुपौल थाना में कांड संख्या दर्ज कर लिया गया है. दिये गये आवेदन में बालक के पिता शिबू साह ने बताया है कि नगर परिषद स्थित वार्ड नंबर 27 में उनकी बेटी की शादी राजदेव साह के बेटे भरत साह से हुई है. जहां उसका आठ वर्षीया पुत्र लखन कुमार 02 नवंबर को मेहमानी करने आया था. उसी दिन स्थानीय गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनाव सभा था. इसे देखने के लिए उसका पुत्र आया था, लेकिन भाषण सुनने के बाद उसका पुत्र अपने बहन के यहां नहीं पहुंचा. तब से सभी परिजनों के यहां खोजबीन किया, लेकिन कही उसका पता नहीं चला. दिये आवेदन में उसके पिता ने बताया है कि खोज बीन के कारण ही पुलिस को इसकी सूचना विलंब से दी गयी. उन्होंने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया है कि बालक साढ़े तीन फिट का श्यामले वर्ण का है, जो स्कूल ड्रेस नीला पैंट व बैगनी सर्ट पहने हुए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर एसआइ पारश नाथ मिश्रा को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें