13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार सीटों पर महा गंठबंधन व एक पर एनडीए को सफलता

चार सीटों पर महा गंठबंधन व एक पर एनडीए को सफलता प्रतिनिधि, सुपौलसंपन्न विधानसभा चुनाव में जिले के पांच विधानसभा सीटों में से चार पर महा गंठबंधन प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गयी है. रविवार को जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत सेवक समाज महा […]

चार सीटों पर महा गंठबंधन व एक पर एनडीए को सफलता प्रतिनिधि, सुपौलसंपन्न विधानसभा चुनाव में जिले के पांच विधानसभा सीटों में से चार पर महा गंठबंधन प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.जबकि एक सीट भाजपा के खाते में गयी है. रविवार को जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए भारत सेवक समाज महा विद्यालय परिसर में हुई मतगणना से प्राप्त नतीजों के मुताबिक सुपौल विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक व बिहार सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के किशोर कुमार को 37 हजार 397 मतों से पराजित कर लगातार छठी बार जीत दर्ज किया है. निर्मली विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने भाजपा के राम कुमार राय को 23 हजार 951 मतों से पराजित किया. वहीं छातापुर से वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के जहूर आलम को 09 हजार 297 मतों से पराजित किया. त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी वीणा भारती ने लोजपा के अनंत कुमार भारती को 52 हजार 400 मतों के विशाल अंतर से हराने में सफलता हासिल की. पिपरा विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी यदुवंश कुमार यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विश्वमोहन कुमार को 36 हजार 262 मतों से पराजित किया. हालांकि मतगणना के अंतिम सत्र में आंकड़ों में कुछ गड़बड़ी की वजह से देर शाम तक औपचारिक रूप से उक्त विधानसभा क्षेत्र का परिणाम समाचार प्रेषण तक घोषित नहीं किया गया था. मतगणना को लेकर बीएसएस कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये थे.वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किये गये थे.मतगणना का कार्य सुबह 08:00 बजे प्रारंभ किया गया. इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार सुबह 05:30 बजे से ही मतगणना कर्मियों का आगमन प्रारंभ हो गया था.मतगणना कार्य के लिए सभी विधानसभावार अलग-अलग हॉल में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था.जहां प्रत्येक हॉल में गणना के लिए 14-14 टेबुल लगाये गये थे.प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे थे.प्रत्येक टेबुल पर माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.मतगणना केंद्र पर मेडिकल टीम व अग्नि शमन दस्ता को भी तैनात किया गया था.जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू एवं पुलिस अधीक्षक किम स्वयं मतगणना कक्ष की निगरानी में जुटे थे.वहीं बाहरी सुरक्षा का कमान सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी, त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी संभाल रहे थे.मतगणना के उपरांत संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा विजयी प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.गौरतलब है कि पांच विधानसभा क्षेत्र में से चार के विजयी प्रत्याशियों ने स्वयं आ कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया.जबकि सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी विजेंद्र प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि युगल किशोर अग्रवाल ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें