सुपौल : विधानसभा क्षेत्र से सामग्री के लिए लाइन में इंतजार करते निर्वाची कर्मी व सुपौल विधानसभा हेल्प डेस्क पर ध्वनि विस्तारक यंत्र से प्रचार करते चुनाव कर्मी.प्रतिनिधि सुपौलअंतिम चरण में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान कराने को लेकर पोलिंग पार्टियों को विभिन्न मतदान केंद्रों पर भेजने की प्रक्रिया मंगलवार को प्रारंभ कर दी गयी है.
जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र 41-निर्मली, 42-पिपरा, 43-सुपौल, 44- त्रिवेणीगंज व 45- छातापुर विधानसभा क्षेत्र में सुपौल व पिपरा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने को लेकर चुनाव से संबधित सारे कार्यों का जिला मुख्यालय में किया जा रहा है. सुपौल विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन कार्य की सारी प्रक्रिया स्थानीय विलियम्स स्कूल में की जा रही है.
पिपरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचन का कार्य डिग्री महाविद्यालय परिसर से निष्पादन किया जा रहा है. सुपौल विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन का कार्य निर्वाची पदाधिकारी एनजी सिद्दीकी की देख-रेख में, जबकि पिपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन कार्य निर्वाची पदाधिकारी रोजी कुमारी के निगरानी में किया जा रहा है.
दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को भेजा जा रहा है. दोनों विधानसभा क्षेत्र के केंद्रों पर पोलिंग पार्टी के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए हेल्प लाइन डेस्क बनाया गया है. निर्वाचन कार्य में तैनात पीठासीन अधिकारी निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के बाद कई पीठासीन अधिकारी निर्वाचन से संबधित कागजातो का मिलान करते देखे गये.
दोनों विधान सभा क्षेत्र के निर्वाचन केंद्रों पर निर्वाचन कार्य में लगे सदस्यों की लंबी कतार देखी गयी. जो अपने नाम पुकारे जाने का इंतजार कर रहे थे. सामग्री प्राप्त करने के बाद कई निर्वाचन कर्मी अपने ग्रुप से सदस्यों को खोज रहे थे. दोनों केंद्रों के मैदान पर पोलिंग पार्टी को भेजने के लिए वाहनों का काफिला लगा था.