फोटो-14कैप्सन- स्पर का निरीक्षण करते सांसद रंजीत रंजन प्रतिनिधि, वीरपुरक्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने रविवार को कोसी के पूर्वी बाहोत्थान बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नेपाल प्रभाग में स्थित तटबंध के 26.40 तथा 26.88 स्थित स्पर का भी निरीक्षण किया. साथ ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमेन ई जनक प्रसाद सिंह एवं बराज अंचल के कार्यपालक अभियंता ई विष्णुकांत पाठक से राजाबांस क्षेत्र में जारी कोसी के कटाव व वस्तु स्थिति की जानकारी ली. ई श्री सिंह ने नदी का दबाव सामान्य बताया तथा बाढ़ निरोधात्मक कार्य की जानकारी दी.वहीं अभियंता श्री पाठक ने बताया कि 23 .52 आरडी पर परकोपाईन कार्य पूरा करने के बाद नदी की धारा को पश्चिम की ओर मोड़ने में काफी हद तक सफलता मिली है. सांसद ने 26.40 आरडी पर चल रहे कार्य पर संतुष्टि जतायी. मौके पर सांसद श्रीमती रंजन ने बताया कि केंद्रीय टीम का इस क्षेत्र में दौरा अक्टूबर माह में होता है. जबकि यह दौरा जुलाई -अगस्त में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को वे सांसद में उठायेगी. साथ ही उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम के दौरे का मांग भी करेंगी. दौरे के क्रम में सांसद ने अभियंताओं को कार्य में तेजी लाने तथा तटबंध की सतत निगरानी का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रो विमल कुमार यादव, अशोक पंकज, शरद भगत, मुकेश कुमार पप्पू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सांसद ने पूर्वी बाहोत्थान बांध का किया निरीक्षण
फोटो-14कैप्सन- स्पर का निरीक्षण करते सांसद रंजीत रंजन प्रतिनिधि, वीरपुरक्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने रविवार को कोसी के पूर्वी बाहोत्थान बांध का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नेपाल प्रभाग में स्थित तटबंध के 26.40 तथा 26.88 स्थित स्पर का भी निरीक्षण किया. साथ ही फ्लड फाइटिंग फोर्स के चेयरमेन ई जनक प्रसाद सिंह एवं बराज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement