फोटो-02कैप्सन-लोगों को ईद की मुबारकवाद देती सांसदप्रतिनिधि सुपौलईद के मौके पर स्थानीय सांसद सह कांग्रेस नेत्री रंजीता रंजन ने शनिवार को लोगों से मिल कर उन्हें ईद की बधाई दी. साथ ही गरीब बच्चों में ईदी भी बांटी. दिन की तेज धूप के बावजूद श्रीमती रंजन घर- घर जाकर लोगों से मिलीं व उन्हें मुबारकबाद दिया. श्रीमती रंजन पहले बसबिट्टी रोड स्थित ईदगाह पहुंची व लोगों को ईद की बधाई दी. मौलाना रशीद साहब के आवास भी गयीं और उपस्थित लोगों को मुबारकबाद दिया. श्रीमती रंजन राजद अकलियत कमेटी के जिलाध्यक्ष वकार आलम के घर ईद मिलन सामारोह में भी शामिल हुई. यहां उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे अकलियत के लोगों से मिल कर ईद की बधाई दी. मौके पर सांसद ने कहा कि ईद आपसी प्रेम और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. ईद का मतलब ही खुशी होता है और खुश रहने के लिए आपसी भेदभाव को मिटाना जरूरी है. श्रीमती रंजन वार्ड नंबर 23 स्थित पूर्व वार्ड पार्षद साहिबा परवीन के आवास पर अकलियत की महिलाओं से मिलीं और उन्हें भी ईद की बधाई दी. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल यादव, कांग्रेस नेत्री सह जिप सदस्य अनोखा देवी, गंुजन सिंह, सूर्य नारायण यादव, नरेश मिश्र, मो कलीम, लक्ष्मण झा, गगन ठाकुर, संतोष कुमार यादव, सफीउल हौदा, पप्पू जैन, दिलखुश ठाकुर, कैलास महतो, मुन्नु ठाकुर, विजय सिंह, श्याम भगत, नंद किशोर चंद्रवंशी, अब्दुल मतीन, दीपक स्वर्णकार, राजीव सिंह, अनवारुल हक, चंदन पोद्दार, बैजनाथ चौधरी, मो शमीम, मो आमिर हसन आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
र्सांसद रंजीत रंजन ने जिलावासियों को दी ईद की बधाई
फोटो-02कैप्सन-लोगों को ईद की मुबारकवाद देती सांसदप्रतिनिधि सुपौलईद के मौके पर स्थानीय सांसद सह कांग्रेस नेत्री रंजीता रंजन ने शनिवार को लोगों से मिल कर उन्हें ईद की बधाई दी. साथ ही गरीब बच्चों में ईदी भी बांटी. दिन की तेज धूप के बावजूद श्रीमती रंजन घर- घर जाकर लोगों से मिलीं व उन्हें मुबारकबाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement