21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी की शादी किसी और से की, तो काटी अंगुली व बहू को मारी गोली

विधवा की बेटी से शादी करना चाहता था दबंग, मां ने दूसरे से कर दी बेटी की शादी फोटो-01कैप्सन- घायल सास- पतोहू प्रतिनिधि, जदियाकरीब एक माह पूर्व एक विधवा द्वारा अपने बेटी की शादी अपनी मर्जी से संपन्न कराना गांव के दबंग को नागवार गुजरा. दबंग उक्त लड़की से खुद शादी रचाना चा रहा था. […]

विधवा की बेटी से शादी करना चाहता था दबंग, मां ने दूसरे से कर दी बेटी की शादी फोटो-01कैप्सन- घायल सास- पतोहू प्रतिनिधि, जदियाकरीब एक माह पूर्व एक विधवा द्वारा अपने बेटी की शादी अपनी मर्जी से संपन्न कराना गांव के दबंग को नागवार गुजरा. दबंग उक्त लड़की से खुद शादी रचाना चा रहा था. इसके लिए लड़की की मां पर लगातार दबाव भी बनाया जा रहा था. अंतत: चोरी-छिपे मां ने बेटी की शादी कर दी. बौखलाये दबंगों ने गुरुवार की रात विधवा के घर हमला कर उसके हाथों की अंगुली काट ली और उसकी पतोहू को गोली मार दी. प्राथमिक उपचार के बाद सास-पतोहू को दरभंगा रेफर कर दिया गया. पीडि़ता के बयान पर पुलिस मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. कोरियापट्टी पूरब पंचायत के हीरापट्टी गांव के वार्ड नंबर 8 निवासी गायत्री देवी की बेटी पर गांव के दबंग गोपाल साह की नजर थी. गोपाल ने गायत्री देवी के समक्ष शादी का प्रस्ताव भी रखा था, जिसे लड़की की मां ने खारिज कर दिया. इसी बीच गायत्री देवी ने गुपचुप अपनी बेटी की शादी कर दी. इसी गुस्से में गुरुवार की देर रात गोपाल साह एवं अन्य ने गायत्री देवी के घर पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने गायत्री देवी के दाहिने हाथ की दो अंगुलियां काट लीं, जबकि उनकी पतोहू नेहा देवी को गोली मार कर घायल कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि मामले में गोपाल साह, रंजीत साह, जीतेंद्र साह एवं महेंद्र साह समेत पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें