36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एएनएम को मिली पेंटावेलेंट वैक्सीन की जानकारी

फोटो- 06केप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित एएनएमप्रतिनिधि,सुपौलराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पीएचसी में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस विद्यार्थी की अध्यक्षता में एएनएम को पेंटावेलेंट का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि पेंटावेलेंट डीपीटी, एचबी व एचआइबी टाइप बी का संयुक्त मिश्रण है. राष्ट्रीय टीकाकरण तालिका के अंतर्गत अब बच्चों को […]

फोटो- 06केप्सन- प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक व उपस्थित एएनएमप्रतिनिधि,सुपौलराष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत पीएचसी में मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस विद्यार्थी की अध्यक्षता में एएनएम को पेंटावेलेंट का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षकों ने बताया कि पेंटावेलेंट डीपीटी, एचबी व एचआइबी टाइप बी का संयुक्त मिश्रण है. राष्ट्रीय टीकाकरण तालिका के अंतर्गत अब बच्चों को वर्ष में एक ही टीका दिया जायेगा. उन्होंने पेंटावेलेंट से जुड़े फायदों पर प्रकाश डाला. मौके पर डीआइओ डॉ सीके प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक एस अदीब अहमद, बीएमसी ग्रीड सुभाश कुमार, एफएम विद्यासागर पूर्वे, बीएमसी बिहारीकांत सिंह , एएनएम संगीता पाठक, नवीना वर्मा, अनीता वर्मा, कुमारी सारिका, मनीषा कुमारी, सुनीता कुमारी, सुमन कुमारी आदि मौजूद थे. नाश्ता नहीं मिलने पर एएनएम ने किया हंगामा मंगलवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान नाश्ता नहीं मिलने पर एएनएम ने विरोध जताया तथा नारे लगाये. जिसके बाद समझाने-बुझाने के बाद हंगामा बंद हुआ. एएनएम का कहना था कि कार्यक्रम के लिए नाश्ते की भी व्यवस्था होनी थी, लेकिन यह केवल बिल बनाने तक ही सीमित है. हंगामे के बाद नाश्ते का वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें