32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग पंचायत से 2.13 क्विंटल गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के विरुद्ध नकेल कस रही है

सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को अलग-अलग पंचायतों से दो क्विंटल 13 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड 08 से देबू सादा के घर से चार प्लास्टिक के बोरे में रखे हुए 71 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद गांजा तस्कर देबू सादा को गिरफ्तार कर लिया गया. सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड 09 में रामचंद्र पासवान के घर के छापेमारी की गई. उनके दरवाजे पर से प्लास्टिक के 6 बोरा में रखे 116 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके बाद भपटियाही थाना पुलिस ने भपटियाही पंचायत के वार्ड 13 में जीवछ यादव के घर से प्लास्टिक के दो बोरे में 26 किलो गांजा बरामद किया गया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी जगहों से कुल 2 क्विंटल 13 किलो गांजा बरामद किया गया. प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी गांजा तस्करों के विरुद्ध भपटियाही थाना कांड संख्या 39/ 25 दर्ज कर चिकनी गांव के गांजा तस्कर देबू सादा को जेल भेज दिया गया है. भपटियाही थाना पहुंचे एसपी शैशव यादव ने प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद को गांजा, शराब और कोरेक्स कफ सिरप सहित अन्य मादक पदार्थ बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध सघन छापेमारी अभियान चलने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ बेचने वाले गिरोह के विरुद्ध नकेल कस रही है. जल्द ही सभी तस्कर सलाखों के पीछे होगी. छापेमारी टीम में प्रभारी थाना अध्यक्ष आकाश आनंद, एसआई प्रज्ञा पल्लवी भारती, रामराज सिंह, मनु कुमार, विनय कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे. मालूम हो कि 11 फरवरी को एनसीबी नारकोटिक टीम और एसटीएफ के टीम ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर गांजा तस्कर रंजीत मेहता और उसके भाई अनिल मेहता के घर की तलाशी ली थी. जिसमें उसके भाई के अनिल मेहता के घर से 19 क्विंटल गांजा बरामद हुआ था. इसके बाद एनसीबी की टीम ने गांजा तस्कर अनिल मेहता और रंजीत मेहता के विरुद्ध केस दर्ज कर अनिल मेहता को अपने साथ लेकर चली गई. एनसीबी के टीम ने कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दूसरी बार रंजीत मेहता के घर से शुक्रवार को भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 57 केजी गांजा की बड़ी खेप बरामद हुई है. जिसको लेकर अलग से केस दर्ज किया गया था. प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग हिस्से में लगातार जब्त किये जा रहे गांजा चर्चा की विषय बना हुआ है. लोगों का कहना है कि सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड में गांजा शराब और कोरेक्स कफ सिरप सहित मादक पदार्थों की बिक्री का सेफ जोन बना हुआ है. पुलिस के कार्रवाई के बाद सभी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें