बलुआ बाजार : भाजपा के विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 15 स्थित भाजपा के उत्तरी भाग के मंडल अध्यक्ष बसंत कुमार मुखिया के आवास पर छातापुर विधानसभा प्रभारी बैजनाथ भगत की अध्यक्षता आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छातापुर विधायक नीरज सिंह बबलू, भाजपा के जिला महामंत्री रंजीत कुमार मिश्र, जिला महामंत्री संजीव कुमार भगत शामिल थे.
Advertisement
सीएए को ले जागरूकता फैलाने पर बल
बलुआ बाजार : भाजपा के विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन छातापुर प्रखंड के जीवछपुर पंचायत के बेलागंज वार्ड नंबर 15 स्थित भाजपा के उत्तरी भाग के मंडल अध्यक्ष बसंत कुमार मुखिया के आवास पर छातापुर विधानसभा प्रभारी बैजनाथ भगत की अध्यक्षता आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छातापुर विधायक नीरज सिंह […]
छातापुर विधायक नीरज सिंह बबलू ने कहा कि हरेक देश में एक तरह का नागरिक होता है. लेकिन हमारे देश में तीन नागरिक है. पहले नागरिक वो है जो भारत में जन्म से रहते हैं. दूसरा नागरिक दूसरे देश से आये हुए शरणार्थी हैं एवं तीसरा नागरिक घुषपैठिया है. जो समय से देश के सांस्कृतिक और अखंडता को चोट पहुंचाने का काम करता है. उन्होंने कहा की ऐसे लोगों को हमें देश से बाहर करने की जरूरत है.
उन्होंने पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहेब गुरुद्वारे पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की. विधानसभा प्रभारी श्री भगत ने कहा कि विपक्ष पार्टी के द्वारा जो सरकार के द्वारा लागू किया गया कानून नागरिकता संसोधन बिल के खिलाफ जनता के बीच जो आक्रोश व भ्रम फैलाया जा रहा है, जनता को जागरूक करने के लिए हमें जनता के बीच जाकर इस कानून के बारे में समझना है.
बैठक में शालीग्राम पांडेय, छातापुर मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाद कर्ण, गोपाल आचार्य, पशुपति गुप्ता, शंकर सहनी, रामदेव प्रसाद सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, बबन कुमार मेहता, पवन मेहता, योगेंद्र साह, पवन हजारी, शिव कुमार भगत, रामदेव मेहता, इंद्रानंद पाठक, राजेन्द्र राम, रामचन्द्र यादव, अरविंद मेहता, जयनारायण शर्मा, अरविंद राय, हरेराम मंडल, शिवलाल सिंह, प्रमोद शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
एनआरसी व सीएए के समर्थन में निकाली गयी रैली
राघोपुर : भारत रक्षा मंच के बैनर तले मंगलवार को एनआरसी व सीएए के समर्थन में रैली निकाली गई. भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव के नेतृत्व में निकाली गई रैली सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के प्रांगण से निकलकर संपूर्ण बाजार का भ्रमण किया.
रैली हाईस्कूल से निकलकर एनएच 106 होते हुए गोल चौक पहुंची जहां से राघोपुर रेलवे ढाला के समीप से पुनः हाईस्कूल पहुंचकर रैली का समापन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हम एनआरसी लाएंगे अपने देश को बचाएंगे, नागरिकता संसोधन अधिनियम जिंदाबाद जिंदाबाद, भारत रक्षा मंच का है नारा वैश्विक बनेगा भारत हमारा, मोदी जी मत घबराना देश तुम्हारे साथ है, सरीखे कई नारे लगाते हुए लोगों को भी सीएए के प्रति जागरूक किया.
मौके पर दीप नारायण यादव, जीतन रजक, नवीन कुमार कर्ण, उमाकांत मेहता, राजदेव मेहता, दिनेश कुमार मेहता, ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, संतोष कुमार शर्मा, चंद्रशेखर साह, विपिन कुमार श्रीवास्तव, शंभु प्रसाद बसेदार, देवेंद्र भिंडवार, प्रताप कुमार सिन्हा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
अल्पसंख्यक शरणार्थियों के जीवन में आशा की किरण है सीएए : जिलाध्यक्ष
सरायगढ़. विश्वनाथ इंटर कॉलेज भपटियाही में निर्मली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं विधानसभा स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष रामकुमार राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि नागरिकता कानून आज नहीं आया है बल्कि 1956 से ही है.
जिसे पुनः 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून पास करा कर अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए शरणार्थी हिंदू, सिख, ईसाई, पासी, जैन, बौद्ध, धर्मावलंबी को भारत का नागरिकता देने का कार्य कर धार्मिक उत्पीड़िता को सम्मान देने का कार्य किए हैं.
बैठक को विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, सुशील कुमार मोदी, बैद्यनाथ भगत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मजहर आलम, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा आदि ने संबोधित किया. बैठक में मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार मेहता, तेज नारायण मंडल, सीमा कुमारी, प्रभु कुमार मेहता, सीताराम चौधरी, विजय कुमार सिंह, सीताराम भगत, जगरनाथ चौधरी, हीरानंद झा, अनिल कुमार, भूपेंद्र मंडल, चित नारायण मेहता, बैद्यनाथ दास, रामचंद्र साह, कमल नारायण मुखिया, नईमा खातून, राजकुमार शर्मा, विजय कुमार विमल, दुर्गानंद कुमार, मनीष कुमार, नागेश्वर मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
सीएए व एनआरसी के विरोध में निकाला आक्रोश मार्च
त्रिवेणीगंज : संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले डॉ इंद्रभुषण प्रसाद की अध्यक्षता में एनआरसी, सीएए एवं एनपीआर के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. आक्रोश मार्च खट्टर चौक से निकलकर मुख्यमार्ग का भ्रमण करते बंशी चौक होते, प्रखंड कार्यालय, सार्वजनिक दुर्गा स्थान चौक होते हुए गांधी पार्क पहुंचा. जहां सभा में तब्दील हो गया.
मार्च में शामिल दर्जनों कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा लेकर एनआरसी वापस लो, सीएए वापस लो, एनपीआर वापस लो आदि नारे लगा रहे थे. विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह राजस्व अधिकारी श्याम सुंदर व जीपीएस रूपेश कुमार राय मुस्तैद दिखे. गांधी पार्क में आयोजित सभा को संबोधित करते डॉ इंद्रभुषण ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार संविधान विरोधी सरकार है और जनता को गुमराह कर रही है.
संविधान और लोकतंत्र पर हमला होगा तो देश का नौजवान, छात्र, गरीब, किसान इसका विरोध करेगा. सभा को सज्जन कुमार संत, बसंत कुमार, निलांबर निराला, जितेंद्र साहु, विवेकराज चौधरी, डॉ अमित कुमार, संतोष कुमार सियोटा, परमानंद पप्पु, मो नसीम, मो शनाउल्लाह, गुड्डू खान, नीतीश कुमार, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता नीतू सिंह, राजेश कुमार, चंद्रकिशोर यादव आदि ने संबोधित करते इस कानून को काला कानून बताकर विरोध जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement