7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार सुपरवाइजर के समर्थन में सफाई कर्मियों ने की आगजनी, प्रदर्शन

वीरपुर : वीरपुर नगर पंचायत के चैयरमेन मनोज कुमार भगत के विरुद्ध नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बुधवार को गोल चौक पर आगजनी करते विरोध-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. जानकारी अनुसार सुपरवाइज़र अनिल कुमार सिंह ने नशे की हालत के चैयरमेन श्री भगत के साथ बदतमीज़ी की और चेयरमैन के शिकायत पर पुलिस ने सुपरवाइजर […]

वीरपुर : वीरपुर नगर पंचायत के चैयरमेन मनोज कुमार भगत के विरुद्ध नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने बुधवार को गोल चौक पर आगजनी करते विरोध-प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. जानकारी अनुसार सुपरवाइज़र अनिल कुमार सिंह ने नशे की हालत के चैयरमेन श्री भगत के साथ बदतमीज़ी की और चेयरमैन के शिकायत पर पुलिस ने सुपरवाइजर अनिल को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. सुपरवाइजर की गिरफ्तारी की सूचना पाते ही सफाई कर्मी और स्थानीय समर्थक गोल चौक पर जमा होकर चैयरमेन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे.

सफाई कर्मी सफाई कार्य से अलग होकर कूड़ा-कड़कट को गोल चौक के आस-पास छींट दिया और टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारी चैयरमेन के इस्तीफे की मांग पर अड़े थे. प्रदर्शनकारियों ने बाजार भी बंद कराने का प्रयास किया. सुबह का समय रहने के कारण दुकानें नहीं खुली थी. जिस कारण प्रदर्शनकारी पुनः वापस आकर गोल चौक पर धरना-प्रदर्शन करने लगे.
बाद में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के समझाने-बुझाने के बाद वे लोग शांत तो हुए और गोल चौक के सड़क पर ही धरना पर बैठे रहे. धरना-प्रदर्शन एवं आगजनी से गोल चौक से दरभंगा, पटना एवं दिल्ली के लिये खुलने वाली बस के यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई.
दरअसल यह घटना नगर पंचायत की राजनीति से जुड़ी है. सफाई कर्मी जहां कई आरोप चेयरमैन पर लगाते दिखे. वहीं चैयरमेन मनोज भगत का कहना था कि यह नगर में बीते 06 माह पूर्व हुए अविश्वास प्रस्ताव के गिरने के बाद नगर की राजनीति को सदन से सड़क पर लाने का प्रयास है.
वहीं धरना का समर्थन कर रहे कुछ लोगों का कहना था कि नगर के अधीन हुई 11 छठ घाटों की साफ-सफाई में हुई लूट को लेकर पनपा आक्रोश है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों के सुपरवाइजर अनिल कुमार सिंह नशे की हालत में पकड़े गये हैं. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें