किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के अंदौली गांव स्थित ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र में तनाव मुक्त व खुशनुमा जीवन जीने की कला सीखने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी भगवान भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सत्संग का महत्व होना चाहिए.
Advertisement
परमात्मा के आशीर्वाद व चिंतन से दुखों से मिलता है छुटकारा : भगवान भाई
किसनपुर : प्रखंड क्षेत्र के अंदौली गांव स्थित ब्रह्मा कुमारी सेवा केंद्र में तनाव मुक्त व खुशनुमा जीवन जीने की कला सीखने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे राजयोगी भगवान भाई ने संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सत्संग का महत्व होना चाहिए. कहा […]
कहा कि परमात्मा के आशीर्वाद एवं चिंतन से दुखों से छुटकारा मिलता है. उन्होंने कहा कि शिव परमात्मा सदा सर्व कल्याणकारी, हितकारी व दुखहर्ता है. मनुष्य अपने ही कर्मों के अनुसार दुख और सुख प्राप्त करता है. उन्होंने बताया कि जैसा कर्म हम करते हैं वैसा ही उसका फल मिलता है. सत्संग के माध्यम से कर्म श्रेष्ठ करने का मार्ग मिलता है.
कर्मों को महान बना कर जीवन को आनंदमय बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द, सहानुभूति एवं सद्भावना से सामाजिक, पारिवारिक झगड़ों को समाप्त करने की आवश्यकता है. बताया कि परमात्मा के सत्य परिचय के बिना आत्मा स्वरुप में टिकना संभव नहीं है.
स्थानीय ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केंद्र की ब्रह्मा कुमारी रीना बहन ने कहा कि बढ़ती अशांति, दुख एवं तनाव से मुक्ति का एकमात्र सहारा है. इस मौके पर बीके किशोर, आनंदी प्रसाद, शंभु कुमार, अजय कुमार, बिरेंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, शत्रुघ्न कुमार, जगन्नाथ यादव सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement