Advertisement
सुपौल : पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र पंचतत्व में विलीन
सुपौल : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण व डॉ मिश्र के […]
सुपौल : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र का अंतिम संस्कार बुधवार को उनके पैतृक गांव बलुआ बाजार में राजकीय सम्मान के साथ किया गया.
अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण व डॉ मिश्र के प्रशंसक तथा समर्थक शामिल हुए. सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर डॉ मिश्र को अंतिम विदाई दी. उनके ज्येष्ठ पुत्र संजीव कुमार मिश्रा ने उन्हें मुखाग्नि दी. उनके अंतिम दर्शन एवं संस्कार में हिस्सा लेने के लिए बड़ी संख्या में गणमान्य व आम लोग पहुंचे.
इस मौके पर हर आंख नम थी. मौके पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर, प्रभारी मंत्री रमेश ऋषिदेव, सुपौल के सांसद दिलेश्वर कामत, विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना समेत बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए एवं उनको श्रद्धांजलि दी. पूर्व सीएम डॉ जगन्नाथ मिश्र का पार्थिव शरीर बुधवार की दोपहर करीब एक बजे एंबुलेंस से उनके पैतृक गांव बलुआ स्थित आवास पर पहुंचा. यहां उनके अंतिम दर्शन के लिए दूर-दूर से महिला, पुरुष व आसपास के ग्रामीण उमड़ पड़े.
सुबह 05 बजे पटना से डॉ मिश्र के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से 07 बजे सुबह मुजफ्फरपुर के एलएन मिथिला इंस्टीट्यूट लाया गया. यहां अंतिम दर्शन के बाद फिर उसी एंबुलेंस से पार्थिव शरीर को नेशनल हाइवे होते हुए एक बजे उनके पैतृक आवास बलुआ लाया गया. इस दौरान रास्ते में अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement