किसनपुर : सरकारी निर्देशानुसार स्वच्छता के मसले को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी परिसर में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. पीएचसी प्रभारी मेजर डॉ शशिभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को स्वच्छता व देश के विकास करने की शपथ दिलायी. शपथ के दौरान उपस्थित कर्मियों ने संकल्प दोहराया कि हम खुद स्वच्छ रहेंगे, गंदगी को दूर करेंगे, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे.
आज हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत की सेवा करेंगे हम संकल्प लेते हैं कि हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान करेंगे तथा स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे. शपथ लेने वालों में डॉ शहनाज, निगम स्वास्थ्य प्रबंधक अभिलाष कुमार वर्मा, प्रफुल्ल कुमार, रेणु कुमार, सत्यदेव चौधरी, शशि भूषण कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद थे.