घर में अपने परिवार के साथ सो रहा था दिनेश ठाकुर
Advertisement
पुत्र जख्मी, एक हिरासत में
घर में अपने परिवार के साथ सो रहा था दिनेश ठाकुर अभयराम चकला पंचायत के कारी मंडल टोला की घटना मजदूर से छूटा रेलवे का बैरियर कोचिंग जा रही छात्रा पर गिरा सुपौल : गुरुवार को मुख्यालय स्थित लोहिया चौक ढाला के पास कोचिंग जा रही एक छात्रा के ऊपर पूर्व से लगे रेलवे का […]
अभयराम चकला पंचायत के कारी मंडल टोला की घटना
मजदूर से छूटा रेलवे का बैरियर कोचिंग जा रही छात्रा पर गिरा
सुपौल : गुरुवार को मुख्यालय स्थित लोहिया चौक ढाला के पास कोचिंग जा रही एक छात्रा के ऊपर पूर्व से लगे रेलवे का बैरियर गिरने से सिर फट गया. इससे आने-जाने वाले राहगीरों में अफरा-तफरी मच गयी. लोगों में अफरा-तफरी देख मौके पर पहुंची सदर थाना के गश्ती दल ने आनन-फानन में घायल छात्रा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. दरअसल यह घटना उस वक्त घटी जब सदर थाना क्षेत्र के लाउढ़ निवासी देवनारायण यादव की 16 वर्षीया पुत्री बेबी कुमारी अपने भाई के साथ बाइक से पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी. जैसे ही लोहिया नगर ढाला क्रॉस कर रही थी, उसी दौरान मेगा ब्लॉक के तहत नयी रेलवे लाइन के लिए काम कर रहे मजदूर के हाथ से पुराना रेलवे बैरियर छूट गया और छात्रा के सिर पर गिर गया.
मजदूर से छूटा…
इससे उसका सिर फट गया. मौके पर छात्रा बेहोश होकर गिर गयी. गश्ती में तैनात एसआइ उमेश प्रसाद सिंह ने उसे अस्पताल पहुंचाया. जंहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार हेतु दरभंगा रेफर कर दिया. वहीं छात्रा को कोचिंग ले जा रहे भाई नवीन कुमार ने बताया कि शहर से होकर गुजरने वाला सहरसा भपटियाही मुख्य मार्ग है. रेलवे लाइन का काम कर रहे संवेदक ने न तो काम करवाने के दौरान सुरक्षा के लिए कहीं कार्य प्रगति का बोर्ड लगाया है और न ही विभाग द्वारा किसी तरह का संकेत दिया गया है. इससे किसी भी समय कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों ने इस दिशा में जिला प्रशासन से पहल करने की मांग की है. ताकि इस तरह की घटना भविष्य में न हो सके.
छात्रा का सिर फटा गंभीर, दरभंगा रेफर
लोहिया नगर ढाला क्रॉसिगं पर नयी रेलवे लाइन का हो रहा था काम
विभाग की ओर से नहीं लगाया गया था संकेतक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement