सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र में जमा कचरा को विभाग द्वारा सुपौल-सिंहेश्वर पथ नहर के समीप सड़क के किनारे फेंक दिया जाता है. जिससे आसपास के क्षेत्रों में भयंकर दुर्गंध फैलती रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के डंपिंग के लिए नगर परिषद को कोई ठोस योजना नहीं है. जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जिस जगह पर कचरा डंपिंग किया जाता है, उस जगह हाल ही में वन विभाग द्वारा पेड़ लगाया गया है. जिसके इर्द-गिर्द कचरा फैल जाने से पेड़ों पर भी खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि यह स्थिति सिर्फ यहां की नहीं है.
नवरात्र को लेकर गांधी मैदान में आयोजित होने वाले पूजा स्थल के सामने भी नाले की प्रॉपर सफाई नहीं किये जाने से नाला गंदे पानी से लबालब हो गया है. हालांकि इस बात की सूचना पूजा समिति द्वारा नगर परिषद को भी दी गयी. बावजूद इसके लबालब नाली से जल निकासी की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिससे लोग आहत हैं. एक तरफ पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ सभा व जागरूकता अभियान का अायोजन किया जा रहा है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर देश मे सफाई अभियान का आयोजन हो रहा है. हालांकि जिम्मेदार का कहना है कि सफाई को ले नप गंभीर है.