सुपौल : बहुचर्चित राम रहीम मामले में उसकी चहेती हनीप्रीत को लेकर सुपौल में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. चूंकि हरियाणा पुलिस सहित इस मामले की जांच कर रही टीम को यह आशंका है कि हनीप्रीत बिहार की सीमा से सटे बॉर्डर का सहारा लेकर नेपाल जा सकती है. लिहाजा बिहार से लगने वाले नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बरती जा रही है.
जाहिर है सुपौल जिले के 48 किलोमीटर सीमा भी नेपाल से सटा है. लिहाजा सुपौल पुलिस सहित एसएसबी की बॉर्डर पर कड़ी निगरानी है. नेपाल प्रभाग में जाने वाले सभी वाहनों और खास कर महिलाओं की सघन रूप से जांच की जा रही है. ताकि किसी भी हाल में हनीप्रीत को पकड़ा जा सके. भारतीय प्रभाग के सुपौल जिला से सटे सभी बॉडरों पर एसएसबी द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. सूत्र यह भी बताते हैं कि हनीप्रीत भेष बदल कर नेपाल जा सकती है. हालांकि चर्चाओं का बाजार यह भी गर्म है कि हनीप्रीत नेपाल पहुंच चुकी है. लेकिन बॉर्डर पर चौकसी कम नहीं हुई है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत को पुलिस सघन रूप से तलाश कर रही है. इसको लेकर जिले से सटे सीमाओं को विशेष अलर्ट कर दिया गया है. हनीप्रीत इस समय कहां है, यह सिर्फ कयास ही लगाये जा रहे हैं. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने यूपी, बंगाल और बिहार से मदद भी मांगी थी. हनीप्रीत को लेकर नेपाल से सटे बॉर्डर पर इसी बात को लेकर चौकसी बढ़ायी गयी.
हालांकि जितनी गतिविधि जिले के इन बॉर्डर इलाकों में पुलिस और एसएसबी की देखी जा रही है, उससे कम गतिविधि सीमावर्ती क्षेत्र नेपाल में भी नहीं है. नेपाल में भी स्थानीय पुलिस सघन रूप से भारत से जाने वाली महिलाओं पर नजर रख रही है. फिलहाल हनीप्रीत कहां है, किस अवस्था में है यह कहना कठिन है. लेकिन क्षेत्र में यह चर्चा है कि हनीप्रीत नेपाल पहुंच चुकी है.
हनीप्रीत को लेकर नेपाल से सटे 48 किमी सीमा पर बढ़ायी गयी चौकसी
भीमनगर स्थित चेकपोस्ट पर जांच के लिए तैनात की गयीं महिला एसएसबी की जवान
भारत-नेपाल की खुली सीमा ने बढ़ायी आशंका
बॉर्डर पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी है
जानकारी मिली है कि बिहार के सात जिलों में खास कर बॉर्डर से सटे जिले पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया और किशनगंज में इस बात को लेकर पुलिस गश्त तेज की गयी और बॉर्डर पर निगरानी बढ़ायी गयी है. एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी. ताकि सघन रूप से हनीप्रीत की तलाशी किया जा सके. खास कर नेपाल की ओर जाने वाली सभी महिलाओं के पहचान पत्र सहित चेहरे देख कर ही प्रवेश करने दिया जा रहा है. कुनौली और भीमनगर बॉर्डर पर विशेष एहतियात बरते जा रहे हैं. जहां एसएसबी नेपाल घुसने वाली हर महिलाओं पर नजर रख रही है.