उद्घाटन. डीएम ने दो बूंद दवा पिला कर की पोलियो अभियान की शुरुआत
Advertisement
पोलियो से मुक्त होगा हमारा देश
उद्घाटन. डीएम ने दो बूंद दवा पिला कर की पोलियो अभियान की शुरुआत सुपौल : सदर प्रखंड करिहो पंचायत स्थित नोडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 198 पर जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने रविवार को नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. मौके पर डीएम श्री यादव […]
सुपौल : सदर प्रखंड करिहो पंचायत स्थित नोडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 198 पर जिलाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने रविवार को नवजात शिशु को पोलियो की दो बूंद दवा पिला कर पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत की. मौके पर डीएम श्री यादव ने पोलियो मुक्त देश के सपना को साकार करने के लिए लोगों के सहयोग की सराहना की.
उन्होंने कहा कि पोलियो सुरक्षा चक्र को और मजबूती प्रदान करने के लिए 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना अनिवार्य है. अभी भी कई पड़ोसी देशों में पोलियो का वाइरस पाया गया है. ऐसे में पोलियो की सुरक्षा घेरा को मजबूत बनाना हम सबकी जिम्मेवारी है. इसलिए इस सुरक्षा घेरा को और मजबूती प्रदान करने के लिए पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए सभी को सहयोग करना होगा. ताकि पोलियो वाइरस का सुरक्षा घेरा को और मजबूत बनाया जा सके.
स्वच्छता अभियान की भी चर्चा. इस दौरान डीएम श्री यादव ने स्वच्छता अभियान की भी चर्चा की. कहा कि स्वच्छता अभियान की सफलता के हर घर में शौचालय का निर्माण लोगों की जरूरत है. इसलिए शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता है.
मौके पर बीडीओ आर्य गौतम, सीएस डॉ रामेश्वर साफी, एसएमओ डॉ आशीष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बिल्टू पासवान, एसएमसी अनुपमा चौधरी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीके प्रसाद ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया. इस अवसर पर सीडीपीओ कुमारी स्नेहलता, एलएस नीलम कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक सैयद मो अदीब अहमद, बीएमसी बिहारी ठाकुर, मुखिया सुनिता कुमारी, पूर्व मुखिया दीनानाथ पाठक, विशेश्वर पाठक, देवू दास, सियाराम मंडल, सेविका नीलू कुमारी, ललिता जायसवाल, निर्मला कुमारी, रंजू कुमारी, अंजू भारती, राधा देवी, श्यामा देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement