22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कई जगहों पर पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति ठप

महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार कि देर शाम आयी आंधी-पानी से अनुमंडल में बिजली व्यवस्था चरमरा गई.सभी जगहों पर करीब पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही.

महाराजगंज, महाराजगंज अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार कि देर शाम आयी आंधी-पानी से अनुमंडल में बिजली व्यवस्था चरमरा गई.सभी जगहों पर करीब पांच से छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. बिजली आपूर्ति बहाल होने पर लोगों को विद्युत उपकरणों के जलने की जानकारी सामने आई.वहीं आंधी में तार के टकराने से कई उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी जल गए.इससे उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है .इससे पहले मौसम विभाग ने भी लोगों को इसकी चेतावनी जारी की थी.50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की जानकारी मिली है.वही सड़क किनारे लगे छोटे -बड़े कई पेड़ भी उखड़ कर सड़क पर आ गिरे.इस दौरान पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया.इसके कारण इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.महाराजगंज पावर हाउस के करसौत, तरवारा, भीखाबांध ,तक्कीपुर आदि जगहों पर आंधी-पानी के कारण पेड़ गिरने से बिजली के तार टूट गए। इस दौरान पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया.जिस कारण बिजली आपूर्ति को बंद करना पड़ा. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंधी-पानी से कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए थे. अधिकांश जगहों पर पेड़ की टहनियां विद्युत तार पर गिर पड़ी थी.इस कारण पोल भी क्षतिग्रस्त हो गए थे.बिजली कंपनी के एसडीओ दिलीप कुमार ने बताया कि आंधी-पानी में पेड़ के गिरने से पोल व तार की क्षति हुई है. मिस्त्री द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ हटाने से लेकर टूटे हुए तार को ठीक करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.विद्युत आपूर्ति भी हर क्षेत्र में बहुत जल्द ही बहाल की जाएगी. बताया कि कई फीडरों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel