लकड़ी नवीगंज. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवीगंज बाजार में ट्रक के धक्के से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी.रविवार की रात यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक अनूप कुमार पांडे बाजार से आवश्यक सामानों की खरीदारी कर गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पंचायत चमनपुरा अंतर्गत मंगरु छपरा अपने गांव लौट रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनूप कुमार पांडे की बाइक में तेज रफ्तार में जा रही ट्रक ने धक्का मार दिया और ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. उक्त घटना नवीगंज जीविका कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग पर हुयी. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायल को नवीगंज सरकारी अस्पताल में ले गये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया. जहां अनूप कुमार पांडे ने दम तोड़ दिया. मौत की खबर की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया. पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को शव को हवाले कर दिया. घटना के दूसरे दिन सोमवार को मृतक के पिता उमेश कुमार पांडे ने लकड़ी नवीगंज थाने में अज्ञात ट्रक वाहन एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है. वहीं मृतक का शव आने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है