10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 लीटर शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब के धंधे में संलिप्त तीन धंधेबाजों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में छापेमारी कर 37 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज प्रभु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.

बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर शराब के धंधे में संलिप्त तीन धंधेबाजों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने थाना क्षेत्र के कोइरीगांवा में छापेमारी कर 37 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज प्रभु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस टीम ने कोइरीगांवा में छापेमारी के दौरान 40 लीटर महुआ शराब के साथ सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस शराब बेचने के मामले में छापेमारी कर कोइरीगांवा के धंधेबाज भोला कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस ने पुराने एससी-एसटी मामले में थाना क्षेत्र के इनायत छपरा के फरार चल रहे अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सबी आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया.टीम में एसआइ अमित कुमार शर्मा,गौतम कुमार, मेघनाथ चौधरी, कुंदन कुमार तिवारी,दुर्गा कुमारी आदि शामिल था.. शहर से लेकर गांव तक चलाया गया वाहन जांच अभियान सीवान . जिले में अपराध व लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर सोमवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया.इस दौरान दो पहिया वाहनों को रोक कागजातों की जांच की गई.रोको-टोको अभियान के तहत शहर के बबुनिया मोड़, स्टेशन रोड, पीदेवी मोड़, अस्पताल रोड, गोपालगंज मोड़, झूनापुर हाइवे, जेपी चौक सहित पूरे जिले में पुलिस ने दो घंटे से अधिक समय तक सघन अभियान चलाया. जांच के दौरान बाइक की डिक्की से लेकर युवकों की पाकेट तक की तलाशी ली गई.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि प्रतिदिन रोको टोको अभियान के तहत वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बाइक में लगे डिक्की की तलाशी लेने के पीछे उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बाइक सवार किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान तो लेकर नहीं चल रहे है. कहा कि अपराध की अधिकांश घटनाओं में बाइक के हो रहे उपयोग को देखते हुए इसकी जांच आवश्यक हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel