22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी फोरम की 15 माह में नहीं हुई है बैठक

.जिला टीबी फोरम की लगभग 15 माह से एक भी बैठक नहीं होने से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति नहीं मिल पा रही है. इससे न केवल विभागीय समन्वय प्रभावित हुआ है, बल्कि मरीजों की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

प्रतिनिधि,सीवान.जिला टीबी फोरम की लगभग 15 माह से एक भी बैठक नहीं होने से टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति नहीं मिल पा रही है. इससे न केवल विभागीय समन्वय प्रभावित हुआ है, बल्कि मरीजों की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस फोरम की बैठक कम से कम हर 6 महीने में जिला स्तर पर बुलाई जानी है.2021 में जब टीबी फोरम का गठन किया गया तब पहली बार 15 जनवरी 2021, दूसरी बार 15 मार्च 2022 एवं तीसरी बार 13 जनवरी 2024 को स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक का आयोजन कर टीबी उन्मूलन कार्यक्रम को गति देने के संबंध में विचार विमर्श किया गया.जिला टीबी फोरम एक समुदाय सहभागिता पद्धति है जिसका उद्देश्य टीबी प्रभावित समुदाय को सशक्त बनाना और संलग्न करना है जिला टीबी फोरम जिम्मेदारियां टीबी से प्रभावित समुदायों को शामिल करने और टीबी से प्रभावित लोगों का एक नेटवर्क बनाकर टीबी कार्यक्रमों में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए रणनीतियों पर सलाह देना जिला टीबी फोरम की जिम्मेदारियां है. इसके साथ ही टीबी से प्रभावित लोगों की सामुदायिक भागीदारी और नेटवर्क की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा भी करना है.जिला टीबी फोरम की टीबी रोगियों की चिंताओं और जरूरतों को उजागर कर और बेहतर और अधिक प्रतिक्रियाशील स्वास्थ्य सेवाएं विकसित करने के लिए सरकार और व्यक्तियों व संगठनों की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ काम करता है. क्या कहते है जिम्मेदार जल्द ही टीबी फोरम की बैठक बुलाई जायेगी.बैठक के लिए वरीय अधिकारियों के पास फाइल बढ़ा दी गयी है. डॉ अशोक कुमार,सीडीओ,यक्ष्मा,सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel