सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की मार्च के अंत तक इंटरमीडिएट व अप्रैल के अंत तक मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की घोषणा के बाद कॉपियों की जांच का काम काफी तेज गति से चल रहा है. नतीजतन मैट्रिक की 70 फीसदी व इंटरमीडिएट की 88 फीसदी से अधिक कॉपियों की जांच कर ली गयी है. डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मैट्रिक की दो लाख 47 हजार 843 कॉपियों का मूल्यांकन होना है, जिसके आलोक में एक लाख 75 हजार 559 कॉपियों का मूल्यांकन किया जा चुका है. वहीं, इंटरमीडिएट की दो लाख 27 हजार 85 कॉपिया का मूल्यांकन होना था, जिसके आलोक में दो लाख दो हजार 235 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है. बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के तत्वावधान में इंटरमीडिएट व मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है. इंटरमीडिएट परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन 27 फरवरी से पांच मूल्यांकन केंद्रों यथा जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान, डीएवी हाइस्कूल सीवान, डीएवी हाइस्कूल सीवान पार्ट-2, श्रीमति राजवंशी देवी बालिका उवि सीवान व वीएम हाइस्कूल सीवान पार्ट-टू में हो रहा है. वहीं, मैट्रिक परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन एक मार्च से छह केंद्रों यथा इस्लामियां हाइस्कूल सीवान, दाऊद मेमोरियल बालिका उच्च विद्यालय सीवान, आर्य कन्या हाइस्कूल सीवान, ब्रज किशोर उच्च विद्यालय सीवान, जीडीके रसीदचक मठिया सीवान व वीएम हाइस्कूल सीवान में हो रहा है. बताते चलें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक हुई थी. जबकि, मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक हुई थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन समिति के दिशा निर्देश में चल रहा है. मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है