सीवान. राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर परिषद एवं नगर पंचायतों के वार्ड वार जीआइएस मैप तैयार कराने का निर्णय लिया गया है.इसके तहत पूर्व से उपलब्ध वार्डों की चौहद्दी के आधार पर जीआइएस मैप को अद्यतन किया जाएगा. इस प्रक्रिया का उद्देश्य नगरपालिका निर्वाचन को अधिक पारदर्शी, सुगम एवं प्रभावी बनाना है.डिजिटल जीआइएस मैप में नगर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे पुलिस थाना, विभिन्न कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन, टाउन हॉल, पुस्तकालय, विद्यालय, महाविद्यालय आदि को अंकित किया जाएगा.इसके साथ ही वे भवन भी चिह्नित किए जाएंगे जो पूर्व में मतदान केंद्र रहे हैं अथवा भविष्य में मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं. इससे मतदाताओं को सही मतदान केंद्र से जोड़ने, मतदान केंद्र खोजने, विधि-व्यवस्था संधारण, मतदान कर्मियों एवं पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण में काफी सुविधा होगी. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष सचिव संजय कुमार द्वारा जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र भेजा गया है. पत्र के साथ संबंधित जिले की नगर निकाय का डिजिटल मैप संलग्न किया गया है, जिसमें नगर निकाय की बाहरी सीमा रेखांकित है. निर्देश दिया गया है कि इस मैप को ए-3 आकार के कागज पर प्रिंट कराया जाए. इसके बाद वर्तमान में गठित वार्डों के अनुसार संबंधित कर्मियों की सहायता से स्केच पेन द्वारा वार्डवार चौहद्दी स्पष्ट रूप से अंकित की जाए.वार्ड की सीमाएं रेखांकित करने के उपरांत मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से वार्ड अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों की जियो-टैगिंग की जाएगी. स्केच पेन से रेखांकित नक्शा तैयार होने के बाद उसकी एक मूल प्रति विशेष दूत के माध्यम से आयोग कार्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी.एनआईसी बिहार इकाई द्वारा उक्त नक्शे को डिजिटली वार्ड जियो जीआइएस पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.12 जनवरी तक नक्शे पर वार्ड की चौहद्दी स्केच पेन से अंकित की जानी है. 19 जनवरी तक मोबाइल एप के माध्यम से जियो-टैगिंग का कार्य पूर्ण करना है.20 जनवरी को नक्शे की मूल प्रति आयोग को उपलब्ध करानी होगी, जबकि 29 जनवरी तक एनआइसी द्वारा डिजिटली वार्ड जियो मैपिंग जीआइएस पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

