सीवान. सोमवार को डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की बैठक हुई. बैठक के दौरान डीइओ पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के अपडेशन पर चिंता व्यक्त किया. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षण संस्थानों का वेरिफिकेशन करने, लंबित आवेदनों को ससमय जांच कर पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी ओर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन के साथ छात्राओं के ठहराव पर भी गंभीरता पूर्वक चर्चा की. इसके अलावे अपार कार्ड निर्माण की धीमी प्रक्रिया पर नारजगी व्यक्त करते हुए सभी बीइओ को तेजी लाने का निर्देश दिया. यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का डाटा संतोषजनक नहीं होने पर इसमें भी तेजी लाने का निर्देश दिया. दूसरी ओर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकार से विद्यालय के जर्जर भवन के वस्तुस्थिति की जानकारी मांगी. शिक्षकों के ससमय वेतन भुगतान का निर्देश डीपीओ स्थापना को दिया. मौके पर डीपीओ माध्यमिक अभिजीत कुमार, डीपीओ एसएसए जय कुमार, डीपीओ स्थापना रजनीश झा सहित सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विभागीय कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

