प्रतिनिधि, सीवान. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने व आमजन को सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शुरू किया गया काम धीरे-धीरे अब धरातल पर दिखने लगे हैं. जाम पर अंकुश लगाने लिए शहर के जेपी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा कि अब जेपी चौक के साथ ही बबुनिया मोड़ पर भी ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था की जायेगी, पहले चरण में जेपी चौक की जगह बबुनिया मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लगेगा. सड़क सुरक्षा समिति के अनुसार, बबुनिया मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है. इसके तहत पटना के संबंधित एजेंसी के टेक्निशियन स्थल का मुआयना व जांच की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं. एजेंसी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया हैं. विभाग से अनुमति मिलने के साथ ही बबुनिया मोड़ पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य मार्च के दूसरे सप्ताह तक प्रारंभ कर दिया जायेगा.वहीं, अस्पताल मोड़ से बबुनिया मोड़ तक व्यस्त समय में बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. एक दर्जन स्थानों पर लगेगी सीसीटीवी कैमरा शहर में यातायात व्यवस्था बनाए रखने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ कार्रवाई करने को लेकर शहर के चिह्नित जगहों पर हाइटेक ऑटोमेटिक सीसीटीवी ट्रैफिक कैमरा लगाये जाने की योजना है. यह कैमरा शहर में 12 जगह गोपालगंज गोलंबर के पास , श्रीनगर सुदर्शन चौक,जेपी चौक,अस्पताल मोड़,बाबूनिया मोड़,तरवारा मोड़, स्टेशन मोड़, डीएवी मोड़,शांति वट वृक्ष, फतेपुर बाईपास,महादेवा रोड सहित अन्य स्थानों पर लग सकता है. यह कैमरा ऑटोमेटेड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. यह, बगैर हेलमेट पहने बाइक चलाने, बाइक व स्कूटी पर ट्रिपल लोडिंग, ओवर स्पीड, रांग साइड वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाने वालों की तस्वीर कैप्चर कर ऑटोमेटिक इ-चालान काटेगा. जिसके बाद सीधे उनके मोबाइल नंबर पर तस्वीर के साथ इ-चालान भेज दिया जाएगा. शहर में चिन्हित स्थानों पर इन कैमरों की स्थापना से यातायात नियंत्रण में सुधार की संभावना है और इससे ट्रैफिक नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा. बोले थानाध्यक्ष ट्रैफिक थानाध्यक्ष अभय नंदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी और ट्रैफिक सिग्नल लगाने की प्रक्रिया चल रही हैं. मार्च तक लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

