प्रतिनिधि, दरौंदा. थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इधर इस मामले में उत्कर्ष फाइनेंस बैंक के कर्मी सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के पीठाघाट रामपुर गांव निवासी संतोष कुमार ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. संतोषके मुताबिक मंगलवार की शाम में सारण जिले के धनाडीह, मोहम्मदपुर के मठिया, भदौड़ एवं सिउरी से रुपये का कलेक्शन कर टॉलटैक्स होते हुए दरौंदा स्थित बैंक आ रहा था. थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के समीप संध्या 5:45 बजे पहुंचा था कि पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार दो अपराधी आगे से घेर कर पिस्टल सटा दिये.अपराधियों ने गाड़ी की डिक्की में रखे एवं पॉकेट में रहे नगदी ,मोबाइल, कागजात एवं गाड़ी का चाभी लेकर भाग निकले. जिसमें मैं एक अपराधी को पहचान लिया. उसकी पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के भदौड़ मठिया गांव निवासी पवन गिरि के रूप में हुई है. उन्होंने कहा है कि यह पहले भी गांव में मीटिंग करने के दौरान मेरा एवं मेरे मोटरसाइकिल का फोटो खींचता था एवं किसी से फोन पर बात करता था. मंगलवार को भी उसने फोटो खींचा और किसी से फोन पर बात करने लगा. घटना के बाद इधर दरौंदा एवं रसूलपुर पुलिस घटना की जानकारी लेने के लिए टोलटैक्स पर गई तो वहां टोल टैक्स के सीसीटीवी कैमरे में दोनों अपराधियों की फोटो मिली.छानबीन के दौरान यह बात सामने आयी की पीड़ित के डिग्गी में रखा 33 हजार 700 रुपये बदमाश नहीं ले जा पाये.लूट के दौरान मोबाइल व कागजात के अलावा 39 हजार 790 रूपये ही बदमाशों के हाथ आये. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है