प्रतिनिधि,सीवान.सोमवार की रात आयी तेज आंधी के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया.कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन प्रभावित रहा.इसके अलावा कई गांवों में बिजली के खंभे उखड़ने व तार टूटने से रातभर बिजली आपूर्ति बाधित रही.दूसरे दिन भी जिले के कई इलाकों में तार टूटने के चलते बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. तेज आंधी के साथ बारिश में गुठनी प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी.दूसरे दिन मंगलवार की शाम आपूर्ति शुरू हुयी.हालांकि अभी भी कई गांवों में तार जोड़ने का कार्य चल रहा है.जिससे बिजली की आपूर्ति ठप है.उधर मैरवा प्रखंड क्षेत्र में भी आंधी का असर रहा.बिजली आपूर्ति दूसरे दिन भी बाधित रही. जिससे लोगो को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा.आंधी से सबसे ज्यादा नुकसान सीमावर्ती इलाके के रामपुर प्रतापुर के क्षेत्रों में रही. विवाह और तिलक में लगे टेंट तेज आंधी से उजड़ गया था.जिससे समारोह में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सड़क पर पेड़ गिरने आवागमन रहा प्रभावित प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड में सोमवार की रात में आयी तेज आंधी व बारिश से जनजीवन प्रभावित अस्त व्यस्त हो गया. तेज आंधी की वजह से प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए. जिससे यातायात बाधित हो गया. पेड़ों के सड़क पर गिरने से राहगीरों व वाहन चालकों को रास्ता बंद होने से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. आंधी की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई व गांवों में अंधेरा छा गया.जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. विदित हो कि सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे प्रखंड के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग में फखरुद्दीनपुर बाजार के पास एक विशाल पकड़ी का पेड़ सड़क पर गिर गया. जिससे आवागमन पूर्णतः ठप हो गया.इस दौरान बिजली का तार भी टूटकर गिर गया. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ी के पेड़ की टहनियां काटकर छोटे वाहनों के आने जाने का मार्ग बना दिया.जबकि मंगलवार के 12 बजे दिन में इसपर यातायात बहाल हो सका. वहीं तेज आंधी व बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था चरमरा गई. सलाहपुर के पास नहर मार्ग में पेड़ उखड़ कर बिजली के पोल व तार पर गिर गया.वहीं चाड़ी बाजार से बहुआरा गांव के बीच आंधी से 11 पोल उखड़ गये. कई स्थानों पर पोल टूट गए थे. जिसकी वजह से बुधवार की शाम तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. मंगलवार की रात में आयी तेज आंधी के साथ बारिश से कई पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए. जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई. रातभर ग्रामीण इलाकों में अंधेरा पसरा रहा. बुधवार की सुबह बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बुधवार की शाम तक भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

