प्रतिनिधि,सीवान. गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकांत सिंह से सोमवार को जिले के व्यापार मंडल अध्यक्षों के शिष्टमंडल ने उनके आवास पर मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल का नेतृत्व दरौली व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकिशोर सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया. इस अवसर पर विधायक देवेशकांत सिंह को लगातार दूसरी बार विधायक चुने जाने पर अंग वस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.शिष्टमंडल ने बताया कि विधायक श्री सिंह स्वयं भी गोरेयाकोठी के व्यापार मंडल अध्यक्ष वर्तमान में हैं, ऐसे में व्यापार मंडलों की समस्याओं और जरूरतों से वे भली-भांति परिचित हैं. ज्ञापन के माध्यम से सरकार के समक्ष व्यापार मंडलों से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने का आग्रह किया गया.मांग पत्र में प्रमुख रूप से व्यापार मंडलों में स्थायी रूप से सहायक प्रबंधक की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई. इसके साथ ही व्यापार मंडलों को कृषि यांत्रिकरण हब के रूप में विकसित करने, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के गठन, समितियों के पूर्ण कम्प्यूटरीकरण तथा वृहद भंडारण क्षमता योजना से जोड़ने की मांग रखी गई.शिष्टमंडल ने यह भी मांग की कि किसानों से धान खरीद पर मिलने वाले ऋण की शुद्ध राशि पर छह माह तक अनुदान दिया जाए, ताकि समितियों को होने वाले वित्तीय नुकसान से बचाया जा सके और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हो.व्यापार मंडल अध्यक्षों ने कहा कि यदि इन मांगों पर सकारात्मक पहल होती है तो न केवल समितियां आर्थिक रूप से मजबूत होंगी, बल्कि किसानों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. इससे सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन संभव हो सकेगा. विधायक देवेशकांत सिंह ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि व्यापार मंडलों और किसानों के हित से जुड़े सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष गंभीरता से रखा जाएगा और समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.ज्ञापन सौंपने वालों में भगवानपुर हाट अध्यक्ष बबन तिवारी, आंदर अध्यक्ष उदय सिंह, सीवान सदर अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, बसंतपुर अध्यक्ष राजेश प्रसाद, महाराजगंज अध्यक्ष अमरेश कुमार गौतम, दरौंदा अध्यक्ष जबार हुसैन,श्रीनिवास सिंह एवं मुन्ना सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

