प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड के बीवी के बंगरा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में सप्त दिवसीय श्री श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ो महिलाएं व पुरुष हाथी-घोड़े व बैंडबाजों के साथ यज्ञस्थल से बालापुर, सदरपुर पश्चिम टोला,रानीपुर, कोइरीगांवा, करबाला बाजार होते हुए यमुनागढ़ पहुंचे. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम, जय हनुमान, हर-हर महादेव के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया. कलश यात्रा में पीले वस्त्र में शामिल 1100 महिलाएं व युवतियां अपने-अपने माथे पर कलश धारण कर चल रही थीं. जहां आचार्य पं आनंद पांडेय, पं रमाशंकर पांडेय, पं हेमंत दुबे,पं नंदन तिवारी व पं प्रभाकर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भराव कराया. मुख्य जजमान के रुप में सुनील सिंह,रामावतार सिंह, देवनारायण शर्मा, गुड्डू यादव, हरिशंकर यादव,विनोद यादव,नागेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.वहीं कोइरीगांवा के युवकों ने सांसद प्रतिनिधि बाल्मीकि कुमार अश्विनी व रीतेश कुशवाहा ने गढ़देवी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए जल,शरबत व फल आदि की व्यवस्था की. यज्ञमंडप में कलश स्थापित करने के साथ महायज्ञ का विधिवत शुभारंभ किया गया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना कुमार यादव, सुजीत शर्मा, बिट्टू यादव, कृष्णा साह, सतीशचंद्र सिंह,संजय साह,वीरेंद्र यादव,बिंदालाल राम, मुन्ना यादव, मुकेश यादव,सर्वजीत साह आदि गणमान्य शामिल थे.महायज्ञ समिति के सदस्य मुन्ना यादव ने बताया कि रात में वृंदावन से पधारीं कथावाचिका स्नेहा प्रिया का प्रवचन होगा. यज्ञ का समापन 12 मई को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

