22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायर सेफ्टी अभियान चलाकर ट्रेनों में हुई जांच

आरपीएफ की टीम ने मंंगलवार को जंक्शन पर फायर सेफ्टी अभियान चलाकर जांच की. इस दौरान ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थो को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया.

प्रतिनिधि,सीवान . आरपीएफ की टीम ने मंंगलवार को जंक्शन पर फायर सेफ्टी अभियान चलाकर जांच की. इस दौरान ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थो को लेकर सघन जांच अभियान चलाया गया. सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि उप निरीक्षक जयेंद्र कुमार मिश्रा के अलावा प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक राजेंद्र सिंह व अन्य के द्वारा आपरेशन फायर सेफ्टी अभियान के दौरान ट्रेन के तहत गाड़ी संख्या 14005, 15707 एवं 15651 के पेंट्रीकार, वातानुकूलित कोचों एवं गार्ड ब्रेक में लगे अग्निशमक यंत्रों की जांच की गई. जांच के दौरान कोई ज्वलनशील या विस्फोटक सामान नहीं दिखाई दिया और न ही अन्य कोई संदिग्ध वस्तु हीं नजर आई. सात फेरों में चलेगी लालकुआं-कोलकाता विशेष गाड़ी प्रतिनिधि,सीवान. ग्रीष्मकाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा यात्री की सुविधा हेतु 05060/05059 लालकुआं-कोलकाता-लालकुआं वाया कप्तानगंज,पडरौना,तमकुही रोड, थावे,छपरा,सीवान ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को तथा कोलकाता से 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा.05060 लालकुआं-कोलकाता ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 मई से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से दोपहर 01.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से रात्रि 02.15 बजे,थावे से सुबह 05.50 बजे, सीवान से सुबह 06.55 बजे, छपरा से सुबह 08.05 बजे, हाजीपुर से सुबह 09.15 बजे छूटकर कोलकाता रात्रि 11.55 बजे पहुंचेगी. 05059 कोलकाता-लालकुआं ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 17 मई से 28 जून तक प्रत्येक शनिवार को कोलकता से सुबह 05.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से रात्रि 07.35 बजे, छपरा से रात्रि 09.40 बजे, सीवान से रात्रि 10.35 बजे, थावे से रात्रि 11.20 बजे दूसरे दिन गोरखपुर से रात्रि 02.45 बजे, गोंडा से सुबह 05.10 बजे, छूटकर लालकुआं अपराह्न 03.45 बजे पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel