प्रतिनिधि,सीवान. स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने का नगर परिषद जहां संकल्प व्यक्त कर रहा है,तो उधर कमोबेश शहर के प्रमुख मार्गों पर नालों का गंदा पानी बहने से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है.जल निकासी का इंतजाम दुरूस्त करने के लिहाज से बड़ा सरकारी बजट खर्च करने के बाद भी मुख्य बाजार की ऐसी तस्वीरें यहां के पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा कर रही हैं.प्रभात खबर की टीम ने इसका जायजा लिया तो शहर की कई प्रमुख मार्गों की नारकीय स्थिति सामने आयी. पकड़ी मोड़ पर तकरीबन तीन वर्षों से जल जमाव पिछले कई वर्षो से सीवान बड़हरिया मुख्यमार्ग पर नाली का गंदा पानी बह रहा है.इससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है. शहर के व्यस्तम इलाका कहे जाने वाला पकड़ी मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का राह चलाना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे बसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.स्थानीय लोगों ने अधिकारियों शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. वही कई जगह गड्ढे हो गये हैं. नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है.अभी यह स्थिति है तो बारिश के दिनों में हालात क्या होंगे. सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है.जल निकासी की मांग लोगों ने की, लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पाई है. पी देवी के समीप जलजमाव से दुकानदार परेशान शहर के सीवान छपरा मुख्य मार्ग स्थित पीदेवी और तरवारा मोड़ के बीच मुख्य मार्ग पर ही जलजमाव कई महीनों से है. अब जमा हुआ पानी हरे रंग का हो चुका हैं. जिससे तरह तरह के मच्छर व कीड़े पनप रहे है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला उंचा और सड़क नीचे होने के कारण यह जलजमाव हो रहा हैं. पार्षद से शिकायत की गई हालांकि अबतक सामाधान नही निकला.अब जलजमाव से संक्रमण का खतरा होने की आशंका बनी हुई है. सिसवन ढाला बना नारकीय, पिछले कई वर्षो से शहर के वार्ड 41 स्थित सिसवन ढाला मुख्यमार्ग पर नालें का पानी बह रहा है. इससे सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है. शहर के व्यस्तम इलाका कहे जाने वाला सिसवन ढाला के समीप मुख्य सड़क पर जलजमाव होने से लोगों का राह चलाना मुश्किल हो गया है. सड़क किनारे बसे लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.स्थानीय लोगो ने अधिकारियों शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं की गई.वही कई जगह गड्ढे हो गये हैं. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को उसी गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है.जल निकासी की मांग लोगों ने की, लेकिन अब तक इस ओर पहल नहीं हो पाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है