प्रतिनिधि, हसनपुरा. राट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार को तीसरे दिन भी बसंत नगर के एक युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. पिछले वर्ष 28 अगस्त को बसंत नगर के आरिफ हुसैन को एनआइए ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था. उसके खिलाफ बांग्लादेश व पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के साथ कनेक्शन के मामले सामने आये थे. बताया जाता है कि इसके बाद से ही इस मामले में आरिफ दिल्ली के जेल में बंद है. इसी क्रम में एनआइए के बसंत नगर में तीन दिनों से लगातार पूछताछ के लिए जमी हुई है.जहां एमएच नगर थाना परिसर में संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. ये सभी बसंत नगर के रहनेवाले है. थाना परिसर में बुलाकर उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. इससे पहले बुधवार व गुरुवार को टीम ने पांच लोगों से पूछताछ की थी. एसपी ने किया पुलिस केंद्र का निरीक्षण प्रतिनिधि,सीवान. पुलिस केंद्र स्थित प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण शुक्रवार को पुलिस उप महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने किया. सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. एसएसपी ने सिपाहियों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी बारीकी से देखा. बताया कि पुलिस केंद्र में मेस का निरीक्षण किया गया एवं प्रशिक्षु सिपाही के समस्याओं से अवगत होकर समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने जवानों को बताया कि परेड सिपाहियों की शारीरिक व मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

