Glass Bangles Designs for Makar Sankranti: पर्व त्योहार पर सुंदर दिखना तो हर किसी को पसंद होता है. इस खास मौके पर जब लुक क्रिएट करने की बात आती है, तो हम आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप का खास ध्यान रखते हैं. जबकि खूबसूरत दिखने के लिए सिर्फ चेहरे का मेकअप ही नहीं बल्कि हाथों की सुंदरता भी जरूरी होती है. अभी मकर संक्रांति का त्योहार नजदीक है. इस खास उत्सव पर आप अपने लिए अलग-अलग डिजाइन वाली कांच की चूड़ियों को वियर कर सकती हैं. इन चूड़ियों को पहनने से आपके लुक में निखार आएगा और त्योहार का आनंद भी बढ़ जाएगा.
मल्टी कलर वाली कांच की चूड़ियां

मकर संक्रांति के मौके पर आप मल्टी कलर डिजाइन वाली कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं. इन चूड़ियों को पहनने से आपके हाथों की रौनक बढ़ जाएगी. एक साथ इतने सारे रंगों वाली चूड़ियों आपको अलग ही लुक देंगे.
पीले रंग वाली कांच की चूड़ियां

मकर संक्रांति के मौके पर आप पीले रंग वाली कांच की चूड़ियां पहन सकती हैं. इस तरह के मीनाकारी वर्क वाली चूड़ियां साड़ी के साथ काफी खूबसूरत लगती है. वैसे भी त्योहार पर पीले रंग की डिमांड अधिक होती है.
इसे भी पढ़ें: Latest Bangles Design for Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर आपको परफेक्ट लुक देंगे चूड़ियों की ये लेटेस्ट डिजाइन
हरे रंग वाली कांच की चूड़ियां

इस खास मौके पर आप हरे रंग वाली कांच की चूड़ियों को पहन सकती हैं. ये चूड़ियां साड़ी के साथ बहुत ही सुंदर लगती है. कांच की ये चूड़ियां आपकी सुंदरता को चार चांद लगा देंगे. इन चूड़ियों को आप बाद में भी पहन सकती हैं.
गुलाबी रंग वाली कांच की चूड़ियां

मकर संक्रांति के मौके पर आप पिंक कलर वाली कांच की चूड़ियां पहनी सकती हैं. कांच की चूड़ियों में वर्क और सिंपल डिजाइन दोनों ही मिलेंगे. इस तरह की कांच की चूड़ियां साड़ी और सूट दोनों के साथ वियर कर सकती हैं.
बैगनी रंग वाली कांच की चूड़ियां

इस उत्सव के मौके पर आप बैगनी रंग वाली कांच की प्लेन चूड़ियां पहन कर सबका ध्यान आकर्षित कर सकती हैं. इन चूड़ियों को पहनकर आपके हाथ बहुत सुंदर दिखेंगे.
इसे भी पढ़ें: Lakh Bangle Designs: बढ़ जाएगी आपके हाथों की शोभा, अगर पहनेंगी लेटेस्ट डिजाइन वाली लाख की ये चूड़ियां
इसे भी पढ़ें: Metal Bangles Design: मेटल बैंगल्स से आपकी कलाई में लगेंगे चार चांद, कलेक्शन के लिए देखें खूबसूरत डिजाइन

