Metal Bangles Design: अपने आउटफिट को शानदार लुक देना तो हर महिला की पसंद होती है. इन दिनों मेटल के बैंगल्स का ट्रेंड फैशन में है. ये चुड़ियां किसी भी ड्रेस के साथ मैच कर जाती है. आप चाहें तो इसे साड़ी, सूट और लहंगा पर भी पहन सकती हैं. ये बैंगल्स दिखने में इतने सुंदर होते हैं कि आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं. आज हम आपके लिए मेटल बैंगल्स के नए कलेक्शन लेकर आए हैं. इसे कलाइयों में सजाकर आप अपने लुक को निखार सकती हैं. लाइट वेट होने की वजह से इन चूड़ियों को कैरीर करना बहुत आसान होता है. चलिए देखते हैं इसकी डिजाइंस.
गोल्डन मेटल कंगन

गोल्डन मेटल बैंगल्स को आप साड़ी या फिर कुर्ती पर कैरी कर सकती हैं. ये बैंगल्स आपकी कलाइयों की शोभा में चार चांद लगाने का काम करेंगे.
कुंदन और मोती वर्क

मेटल बैंगल्स पर कुंदन और मोती का काम बहुत ही प्रसिद्ध है. यह डिजाइन रॉयल लुक के साथ खूबसूरत आकर्षण भी प्रदान करता है.
कलरफुल मेटल कंगन

कलरफुल मेटल बैंगल्स को आप एथनिक वियर के साथ पहन कर अपने देसी लुक में एलिगेंस का तड़का लगा सकती हैं. मेटल की ये रंग बिरंगी चूड़ियां आपको बहुत ही खूबसूरत लुक देंगी.
चमकीले मेटल कंगन

चमकीले मेटल कंगन पहन कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं. ये डिजाइंस हर तरह के आउटफिट में सुंदर ही दिखते हैं. इन बैंगल्स को आपके कपड़ों की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
सिल्क थ्रेड रैप्ड बैंगल्स

सिल्क थ्रेड रैप्ड बैंगल्स मेटल की चूड़ियों को सिल्क थ्रेड से लपेटकर डॉटेड पैटर्न में तैयार किया जाता है. यह बैंगल्स आपको यूनिक लुक प्रदान करेगा.
इसे भी पढ़ें: Bangles Design For Party Look: इन चूड़ियों से पार्टी लुक को बनाएं और भी शानदार, यहां देखें बेहतरीन बैंगल्स डिजाइन
इसे भी पढ़ें: Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां

