8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lakh Bangle Designs: बढ़ जाएगी आपके हाथों की शोभा, अगर पहनेंगी लेटेस्ट डिजाइन वाली लाख की ये चूड़ियां

Lakh Bangle Designs: शादी हो या कोई त्योहार भारतीय सुहागिन महिलाएं लाख की चूड़ियां पहनना खूब पसंद करती हैं. यहां हम आपके लिए कुछ डिजाइन लेकर आए हैं.

Lakh Bangle Designs: किसी भी पर्व त्योहार के मौके पर भारतीय सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. जिसमें रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना उन्हें काफी पसंद होता है. किसी खास मौके जैसे शादी हो या कोई पूजा त्योहार लाख की चूड़ियों का क्रेज बहुत ज्यादा रहता है. अगर आपको भी लाख की चूड़ियां पसंद है तो हम यहां कुछ डिजाइंस बताते हैं, जो आपको खूब पसंद आएंगे. लाख की चूड़ियों को पहनने का अपना अलग ही अंदाज होता है. इसे पहनने के बाद हाथों की रौनक बढ़ जाती है. चलिए कुछ डिजाइन देखते हैं.

जरदोजी लाख कंगन

जरदोजी वर्क वाली लाख की चूड़ियां हाथों की शोभा में चार चांद लगा देते हैं. इसे पहनने के बार आपका लुक स्टनिंग दिखेगा. इस कंगन की खासियत है कि इसे पहनने वाले को हर कोई घूर-घूर कर देखता. ये चूड़िया बहुत आकर्षक होती हैं.

मल्टीकलर लाख चूड़ियां

अगर आपको अपने हाथों की सुंदरता में चार-चांद लगाने हैं, तो उसके लिए लाख की मल्टीकलर चूड़ियां खरीद सकती हैं. मल्टीकलर की खासियत ये होती है कि यह हर रंग के ऑउटफिट संग स्टाइल की जा सकती हैं. ये चूड़ियां आपको अट्रैक्टिव लुक देंगे.

इसे भी पढ़ें: Bangle Bracelet Design: खूबसूरत हाथों के लिए फैशनेबल बैंगल ब्रेसलेट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

लहरिया लाख चूड़ियां

खुद को पारंपरिक लुक देने के लिए लहरिया प्रिंट बेस्ट है. अगर आपको किसी थीम पार्टी में जाना है तो उसके लिए आप ऑनलाइन इस तरह की लहरिया प्रिंट वाली लाख की चूड़ियां खरीद सकती हैं. ये चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती में निखार लाएगी. इन चूड़ियों को आप साड़ी और सूट किसी के भी संग आसानी से पहन सकती हैं. इस प्रिंट की खासियत है कि यह किसी भी रंग के ड्रेस के साथ फिट बैठ जाती है.

जिरकॉन डायमंड लाख कंगन

अगर आपकी नई शादी हुई है तो अपने लिए इस तरह के लाख वाले कंगन खरीद सकती हैं. यह कंगन ब्रॉड होते हैं इसलिए आप इनके बीच में चूड़ियां लगाकर भी पहना सकती हैं. इन लाख के कंगन पर जिरकॉन डायमंड का वर्क रहता है. तभी तो यह कंगन देखने में पार्टी वियर लुक देते हैं. न्यूली मैरिड इसे लहंगे और साड़ी के संग किसी भी त्योहार पर पहन सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Metal Bangles Design: मेटल बैंगल्स से आपकी कलाई में लगेंगे चार चांद, कलेक्शन के लिए देखें खूबसूरत डिजाइन

इसे भी पढ़ें: Latest Bangles Design: चूड़ियों की खनक से कहर ढाए हर जगह, ट्राई करें ये लेटेस्ट बैंगल्स डिजाइन

Rani Thakur
Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel