Bangle Bracelet Design: श्रृंगार तो किसी भी महिला का गहना है. खासकर शादीशुदा महिलाओं को श्रृंगार करना बहुत पसंद होता है. महिलाएं सजने-धजने के लिए कई तरह के एक्सेसरीज को शामिल करती हैं. इस साज-सज्जा में बैंगल्स तो जरूर शामिल होता है. क्या आप भी बैंगल्स की शौकीन हैं तो यहां हम आपको लेटेस्ट बैंगल ब्रेसलेट डिजाइन के बारे में बताते हैं.
गोल्ड प्लेटेड कुंदन बैंगल

वर्किंग वुमन के लिए रोजाना बहुत सारे बैंगल्स पहनने का समय नहीं होता या फिर यूं कहें कि परेशानी होती है. इस तरह के गोल्ड प्लेटेड कुंदन बैंगल ब्रेसलेट पहनने से आपके हाथों की खूबसूरती तो बढ़ेगी साथ ही आम स्मार्ट भी दिखेंगी. यह बैंगल आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देता है.
पिंक स्टोन ओपन बैंगल

अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप पिंक स्टोन ओपन बैंगल ब्रेसलेट को पहन सकती हैं. हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यह बैंगल बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है. इसका क्रेज इन दिनों काफी बढ़ा भी है.
गोल्ड प्लेटेड स्टोन बैंगल

भीड़ से हटकर दिखने के लिए आप गोल्ड प्लेटेड स्टोन बैंगल ब्रेसलेट को पहन सकती हैं. इस बैंगल को पहनने से आपका लुक पूरी तरह कंप्लीट दिखेगा. इसे पहनकर आपके हाथ काफी अट्रैक्टिव दिखेंगी.
एडी स्टोन मोर बैंगल

कहीं बाहर जाते वक्त आप अपनी साड़ी या किसी भी आउटफिट के साथ एडी स्टोन मोर बैंगल ब्रेसलेट को पहना सकती हैं. यह बैंगल भी आपको लुक में निखार लाएगा साथ ही हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें: New Kundan Bangles Design: देखें कुंदन चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन, बहू-बेटी के लिए परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन
इसे भी पढ़ें: Bangles Design For Saree: साड़ी में आपका लुक दिखेगा ग्लैमरस, जब हाथों में पहनेंगी ये खूबसूरत चूड़ियां

