Bangles Design For Saree: साड़ी में आप भी आकर्षक लुक पाना चाहती हैं तो हाथों में सुंदर चूड़ियां जरूर पहनें. खूबसूरत बैंगल्स डिजाइन आपकी हाथों की खूबसूरती को और भी बढ़ा देती है. अगर आप साड़ी में एक स्टाइलिश और खास लुक पाना चाहती हैं, तो अपने हाथों में चूड़ियां पहनना बिल्कुल न भूलें. चूड़ियां पहनकर आप अपने लुक को पूरा कर सकती हैं. इस आर्टिकल में आप कुछ सुंदर बैंगल्स डिजाइन देख सकती हैं, जिन्हें आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं. आप इन चूड़ियों को सिंपल या हेवी साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
घुंघरू बैंगल्स (Ghungroo Bangles)

आप साड़ी के साथ घुंघरू बैंगल्स को ट्राई कर सकती हैं. आप सिल्क, जॉर्जेट या सिंपल साड़ी के साथ इन चूड़ियों को पहन सकती हैं. आप खूबसूरत डिजाइन वाली चूड़ियों को चुनें. घुंघरू बैंगल्स के साथ आप कांच की चूड़ियों के कॉम्बिनेशन को ट्राई कर सकती हैं.
मैचिंग बैंगल्स (Matching Bangles)

आप जिस रंग की साड़ी पहन रही हैं उसी कलर की चूड़ियों को पहनकर अपने पूरे लुक को बेहद खास बना सकती हैं. आप इसमें कांच की चूड़ियां या वर्क वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं.
लाल रंग की चूड़ियां और मोती बैंगल्स का कॉम्बिनेशन (Red and Pearl Bangles)

आप किसी खास फंक्शन या पार्टी के लिए रॉयल लुक चाहती हैं तो आप लाल रंग की चूड़ियों के साथ सफेद पर्ल बैंगल्स का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. ये कॉम्बिनेशन आपके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देता है और आपके लुक को एलिगेंट बनाने में मदद करता है.
मिरर वर्क बैंगल्स (Mirror Work Bangles)

आप साड़ी के साथ खूबसूरत मिरर वर्क बैंगल्स को ट्राई कर सकती हैं. इन चूड़ियों में लगे छोटे-छोटे मिरर हाथों को आकर्षक लुक देते हैं और आपके सिंपल लुक को भी खास बनाते हैं. आप अपनी साड़ी के कलर के हिसाब से मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट मिरर बैंगल्स चुन सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Oxidised Jewellery Care Tips: लंबे समय तक नई जैसी दिखे आपकी ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, इन टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें- Bangles Design For Party Look: इन चूड़ियों से पार्टी लुक को बनाएं और भी शानदार, यहां देखें बेहतरीन बैंगल्स डिजाइन

