New Kundan Bangles Design: इंडियन ज्वेलरी में कुंदन चूड़ियों का क्रेज़ कभी पुराना नहीं होता, लेकिन इस सीज़न Kundan Bangles में कुछ ऐसे नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं. सिंगल कड़ा से लेकर हेवी चूड़ा और मिनिमल कंगन तक के हर स्टाइल महिलाओं की अलग-अलग पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किये जा रहे है.
खास बात यह है कि ये डिजाइन शादी ब्याह में बहू-बेटीयों के लिए गिफ्ट के तौर पर भी बेहद शानदार ऑप्शन बन रहे हैं. शादी की रस्मों में ये कुंदन के कंगन और चूड़ियां किसी भी आउट्फिट के साथ नई दुल्हनों को बेहद पसंद आ रहे है.
New Kundan Bangles Design for Women: सुनार से बनवाने हैं जड़ाऊ कंगन? ये लेटेस्ट कुंदन डिजाइन जरूर देखें
1. Latest Kundan Kada Bangle Design: लेटेस्ट कुंदन कड़ा बैंगल इंडो वेस्टर्न लुक के साथ खूब जचता है

सिंगल कुंदन कड़ा इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. महिलायें इन्हें इंडो वेस्टर्न इंडियन ट्रेडिशनल लुक के साथ पेयर कर रही है. इसे आप सिल्क साड़ी, बनारसी या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं.
मिनिमल ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलाओं के लिए तो यह परफेक्ट चॉइस है.
2. Modern Kundan Bangles Design with Traditional Touch: मॉडर्न कुंदन चूड़ी डिजाइन जिनमें छिपा हैं परम्पराओं का विश्वास

इन डिजाइनों में कुंदन के साथ हल्का पॉलिश और क्लीन फिनिश दी जाती है. इन्हें इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज या प्लेन कुर्ता-पलाज़ो के साथ पेयर करें जिससे आपको एक एलिगेंट और ट्रेंडी लुक मिलेगा. आजकल घुँघरू और मोती वाले कंगन भी बेहद पसंद कीये जा रहें है इस रेंज में.
3. Heavy Stone Work Kundan Bangles: भारी कारीगरी वाले कुंदन कंगन डिजाइन

शादी या फंक्शन के लिए हेवी स्टोन वर्क वाली कुंदन चूड़ियां सबसे बेस्ट रहती हैं. इन्हें ब्राइडल लहंगे या हैवी साड़ी के साथ पहनें, पूरा लुक रॉयल बन जाएगा.
4. Simple Kundan Work Chudiyan: हल्की कुंदन चूड़ियों से बनायें परफेक्ट सेट

अगर आप डेली या लाइट फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो सिंपल कुंदन चूड़ियों को मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ग्लास बैंगल्स के साथ ट्राई करें. यह कॉम्बिनेशन आजकल बहुत ट्रेंड में है.
5. Kundan Bangles Set: न्यू कुंदन बैंगल सेट

पूरा कुंदन बैंगल सेट खासतौर पर बहू-बेटी के लिए गिफ्ट करने के लिए शानदार विकल्प है. यह हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता है और हर मौके पर काम आता है.
Also Read: Latest Velvet Bangles Design: मार्केट में बढ़ रहीं है वेलवेट चूड़ियों की डिमांड – देखें न्यू शेड्स

