20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Kundan Bangles Design: देखें कुंदन चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन, बहू-बेटी के लिए परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन

कुंदन बैंगल्स में आए नए ट्रेंड्स - ट्रेडिशनल और मॉडर्न ट्विस्ट के साथ. शादी, फेस्टिव या Daily Wear के लिए स्टाइलिश डिजाइन जो हर महिला की पसंद बनेंगे.

New Kundan Bangles Design: इंडियन ज्वेलरी में कुंदन चूड़ियों का क्रेज़ कभी पुराना नहीं होता, लेकिन इस सीज़न Kundan Bangles में कुछ ऐसे नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देते हैं. सिंगल कड़ा से लेकर हेवी चूड़ा और मिनिमल कंगन तक के हर स्टाइल महिलाओं की अलग-अलग पसंद को ध्यान में रखकर डिजाइन किये जा रहे है.

खास बात यह है कि ये डिजाइन शादी ब्याह में बहू-बेटीयों के लिए गिफ्ट के तौर पर भी बेहद शानदार ऑप्शन बन रहे हैं. शादी की रस्मों में ये कुंदन के कंगन और चूड़ियां किसी भी आउट्फिट के साथ नई दुल्हनों को बेहद पसंद आ रहे है.

New Kundan Bangles Design for Women: सुनार से बनवाने हैं जड़ाऊ कंगन? ये लेटेस्ट कुंदन डिजाइन जरूर देखें

1. Latest Kundan Kada Bangle Design: लेटेस्ट कुंदन कड़ा बैंगल इंडो वेस्टर्न लुक के साथ खूब जचता है

Latest Kundan Kada Bangle Design In Gold And Stone Work, Perfect For Traditional Wear
Latest kundan kada bangle design in gold and stone work, perfect for traditional wear

सिंगल कुंदन कड़ा इस समय सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. महिलायें इन्हें इंडो वेस्टर्न इंडियन ट्रेडिशनल लुक के साथ पेयर कर रही है. इसे आप सिल्क साड़ी, बनारसी या अनारकली सूट के साथ पहन सकती हैं.

मिनिमल ज्वेलरी पसंद करने वाली महिलाओं के लिए तो यह परफेक्ट चॉइस है.

2. Modern Kundan Bangles Design with Traditional Touch: मॉडर्न कुंदन चूड़ी डिजाइन जिनमें छिपा हैं परम्पराओं का विश्वास

Modern Kundan Bangles With Traditional Design, Elegant Style For Festive Occasions
Modern kundan bangles with traditional design, elegant style for festive occasions

इन डिजाइनों में कुंदन के साथ हल्का पॉलिश और क्लीन फिनिश दी जाती है. इन्हें इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज या प्लेन कुर्ता-पलाज़ो के साथ पेयर करें जिससे आपको एक एलिगेंट और ट्रेंडी लुक मिलेगा. आजकल घुँघरू और मोती वाले कंगन भी बेहद पसंद कीये जा रहें है इस रेंज में.

3. Heavy Stone Work Kundan Bangles: भारी कारीगरी वाले कुंदन कंगन डिजाइन

Heavy Stone Work Kundan Bangles For Bridal Or Wedding Functions, Royal And Stylish
Heavy stone work kundan bangles for bridal or wedding functions, royal and stylish

शादी या फंक्शन के लिए हेवी स्टोन वर्क वाली कुंदन चूड़ियां सबसे बेस्ट रहती हैं. इन्हें ब्राइडल लहंगे या हैवी साड़ी के साथ पहनें, पूरा लुक रॉयल बन जाएगा.

Also Read: Pearl Bangles Design for Women: वेडिंग सीजन के लिए लेटेस्ट पर्ल कंगन डिजाइन्स – ब्राइड हों या ब्राइड्समेड, सबको पसंद आएंगे ये ट्रेंडी डिजाइन

4. Simple Kundan Work Chudiyan: हल्की कुंदन चूड़ियों से बनायें परफेक्ट सेट

Simple Kundan Bangles Paired With Colorful Glass Bangles, Perfect For Casual And Festive Look
Simple kundan bangles paired with colorful glass bangles, perfect for casual and festive look

अगर आप डेली या लाइट फेस्टिव लुक चाहती हैं, तो सिंपल कुंदन चूड़ियों को मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट ग्लास बैंगल्स के साथ ट्राई करें. यह कॉम्बिनेशन आजकल बहुत ट्रेंड में है.

Also Read: Latest Gold Bangles Design: गोल्ड बैंगल्स के न्यू डिजाइन को करें इस तरह पेयर – चांद तारों सी चमकेगी आपकी कलाई

5. Kundan Bangles Set: न्यू कुंदन बैंगल सेट

Complete Kundan Bangles Set With Intricate Design, Ideal Gift For Daughters And Daughters-In-Law
Complete kundan bangles set with intricate design, ideal gift for daughters and daughters-in-law

पूरा कुंदन बैंगल सेट खासतौर पर बहू-बेटी के लिए गिफ्ट करने के लिए शानदार विकल्प है. यह हर उम्र की महिलाओं पर सूट करता है और हर मौके पर काम आता है.

Also Read: Latest Velvet Bangles Design: मार्केट में बढ़ रहीं है वेलवेट चूड़ियों की डिमांड – देखें न्यू शेड्स

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel