Latest Gold Bangles Design: शादी का सीजन आते ही ज्वेलरी मार्केट में गोल्ड बैंगल्स की मांग तेजी से बढ़ गई है. महिलाएं ऐसे डिजाइन्स पसंद कर रही हैं जो ट्रडिशनल होते हुए भी मॉडर्न लुक दें. इसी वजह से इस साल लेटेस्ट गोल्ड बैंगल्स डिजाइन की कई नई वेराइटीज शोरूम्स और ऑनलाइन ट्रेंड कर रही हैं.यहां देखें 3 सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले डिजाइन, जो हर आउटफिट के साथ एलिगेंट और रॉयल लुक देते हैं.
Latest Gold Bangles Design: ऐसे न्यू बैंगल्स डिजाइन जो हर आउटफिट पर छा जाएं
1. Classic Gold Bangles for Women: क्लासिक गोल्ड बैंगल्स डिजाइन

क्लासिक गोल्ड बैंगल्स हमेशा से ही महिलाओं की पहली पसंद रहे हैं. इसमें उन्हें अपनी पसंद की कई डिजाइन आसानी से मिल जाती है. Classic Gold Bangles के साथ सिम्पल, प्लेन और वेलवेट चूड़ियों का अच्छा सेट बन जाता है. दुल्हन, सासुमां और ननद शादी के सीजन में इस तरह से इन चूड़ियों को पेयर कर सकती है.
2. Heavy Gold Bangles Design: हैवी वर्क गोल्ड बैंगल्स डिजाइन

शादी और फेस्टिवल सीजन में जड़ाऊ वर्क, स्टोन वर्क और पर्ल वर्क वाले हैवी बैंगल्स खूब पसंद किए जा रहे हैं. दुल्हनों के लिए यह सबसे बेहतरीन चॉइस है क्योंकि यह पूरे ब्राइडल लुक में रॉयल चार्म जोड़ देते हैं. राजस्थानी, पोल्की और टेंपल स्टाइल डिजाइन्स इस समय सबसे ज्यादा डिमांड में हैं.
दुल्हन इन्हें शादी की रस्मों के हिसाब से पहन सकती है और महिलायें अपने आउट्फिट से मैच करके.
3. New and Stylish Golden Bangles Design: न्यू एंड स्टाइलिश गोल्डन बैंगल्स डिजाइन

यंग गर्ल्स को Modern & Trendy Bangles डिजाइन्स बहुत पसंद आती है जिनके साथ वो एक यूनिक सेट बना सके, उन्हें इस तरह की डिजाइन पसंद आती है जो फ्यूजन और वेस्टर्न ड्रेसेस पर शानदार लगें. Cutout Bangles, Cuff Style Bangles, Twist Pattern, Rose Gold Finish जैसी वेराइटीज तेजी से वायरल हो रही हैं. इन बैंगल्स से पूरा लुक और भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखता है.
अगर आप इस सीजन गोल्ड बैंगल्स खरीदने की सोच रही हैं तो इन ट्रेंडिंग डिजाइन्स पर जरूर नजर डालें और हर पार्टी में अपनी कलाई की शान बढ़ाएं.
Also Read: Boho Bangles Design: बोहो बैंगल्स के न्यू डिजाइन जो आपके लुक को बनाएंगे सुपर कूल
Also Read: Red Bangles Design: लाल चूड़ियों से बनाएं सुहाग का परफेक्ट चूड़ा – जानें नए पेयरिंग आइडियाज़

