9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Four Lane in UP : इस फोरलेन मार्ग पर सीएम योगी की पैनी नजर, कहा– समय पर काम पूरा करें

Four Lane in UP : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि फोरलेन निर्माण में तेजी लाया जाए. तय समयसीमा में काम को पूरा करें. पिछले दिनों निर्माणाधीन गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का सीएम योगी ने निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने उक्त बातें कहीं.

Four Lane in UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाएं ताकि तय समयसीमा में यह मार्ग जनता के लिए उपलब्ध हो सके. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने खजांची चौराहा फ्लाईओवर, जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड के निर्माण की प्रगति की भी जानकारी ली और जरूरी दिशानिर्देश दिए.

19.485 किमी लंबाई वाले गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन मार्ग का निर्माण 942.44 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है. कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन ने 11 फरवरी 2025 को काम शुरू किया था. निर्माण 31 अगस्त 2026 तक पूरा किए जाने का टारगेट है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए.

जंगल कौड़िया-जगदीशपुर रिंग रोड का भी काम देखा सीएम ने

गोरखपुर-पिपराइच फोरलेन का निर्माण कार्य देखने के दौरान मुख्यमंत्री ने जंगल-कौड़िया रिंग रोड के कार्यों का भी अवलोकन और निरीक्षण किया. उन्होंने निर्माण में और तेजी लाते हुए इस रिंग रोड को सितंबर माह तक पूरा करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस रोड पर बिशुनपुर अंडरपास की चौड़ाई को भी परख लिया जाए. चौड़ाई इतनी होनी चाहिए कि जनता को कोई दिक्कत न हो.

जल्द पूरा करें खजांची बाजार फ्लाईओवर का निर्माण

निरीक्षण की श्रृंखला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खजांची चौराहे पर 96.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे फ्लाईओवर का भी जायजा लिया. फ्लाईओवर के पास रुककर उन्होंने निर्माण की अब तक की प्रगति जानी और ड्राइंग मैप को भी देखा. इस फ्लाई ओवर का निर्माण 99 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है. कार्यदायी संस्था की तरफ से बताया गया कि करीब तीन दिन का ही काम शेष है. इस पर सीएम योगी ने जल्द से जल्द फ्लाईओवर का निर्माण शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel