12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा आज से

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो जाएगी. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. बिहार बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी.

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 को लेकर प्रायोगिक परीक्षा शुरू हो जाएगी. इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. बिहार बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पूर्व में हीं परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया था. साथ हीं जिले में प्रायोगिक परीक्षा सामग्री भी उपलब्ध करा दी गई है. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर ली जाएगी. बिहार बोर्ड के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा लेने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. वही प्रायोगिक परीक्षा के बाद अंक निर्धारण कर बोर्ड को भेजना होगा. प्रायोगिक परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं को अब अगले महीने में होने वाली इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में शामिल होना होगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं के समक्ष मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्हें विशेष पढ़ाई करनी होगी, ताकि इंटरमीडिएट की प्रायोगिक व वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक ला सके. वहीं परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने संबंधित विद्यालय से संपर्क कर यह जान लें कि उनके विषय की प्रायोगिक परीक्षा किस दिन और किस शिफ्ट में होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel