सीवान : जिलेवासियों को गर्मी के कहर से अगले चार दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं पारा भी अन्य दिनों की अपेक्षा एक डिग्री अधिक रहेगा. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार से शनिवार तक पारा जहां 44 के आसपास रहेगा, वहीं तेज हवा के झोंके का भी सामना लोगों को करना पड़ेगा.
Advertisement
पारा 43 के पार, गर्मी से लोगों का जीना हुआ मुहाल
सीवान : जिलेवासियों को गर्मी के कहर से अगले चार दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. वहीं पारा भी अन्य दिनों की अपेक्षा एक डिग्री अधिक रहेगा. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार से शनिवार तक पारा जहां 44 के आसपास रहेगा, वहीं तेज हवा के झोंके का भी सामना लोगों […]
उन लोगों को कम से कम राहत मिलने की कम संभावना दिख रही है. इधर मंगलवार को तापमान एक बार फिर 43 डिग्री पहुंच गया. पिछले दो दिनों में तापमान ने लोगों को काफी परेशान किया है.
इसके साथ ही तेज हवा के झोंका से लोग काफी परेशान दिखे. आलम यह था कि सुबह 10 बजे के बाद लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो जा रहा है. वहीं स्कूली छात्रों को खासकर नौनिहालों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें लू लगने की संभावना बढ़ गयी है. छात्र सहित अभिभावकों ने जिला प्रशासन से गर्मी के छुट्टी की मांग की है.
तपिश बढ़ने के साथ ही लोगों की निर्भरता पेय पदार्थ जैसे लस्सी, आम का जूस, ठंढ़ा पानी, नींबू पानी सहित दही के छांछ पर बढ़ गयी है. इसके अलावे भोजन में भी लोग फाइबर युक्त खाद्य का इस्तेमाल कर रहे है. ताकि अपच से बच सके. चिकित्सकों ने इस मौसम में जरूरत के अनुसार ही घर से निकलने की सलाह दी है. साथ ही निकलते वक्त पानी पीने की बात कही, ताकि धूप से बचा जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement