सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव में जमीन विवाद में अधेड़ की चचेरे भाई ने चाकू घोंप कर हत्या कर दिया. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है. घटना के वक्त मृतक बाजार से घर जा रहा था. मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है.
Advertisement
जमीन िववाद में चचेरे भाई ने चाकू घोंपकर की भाई की हत्या
सीवान : गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के खगनी गांव में जमीन विवाद में अधेड़ की चचेरे भाई ने चाकू घोंप कर हत्या कर दिया. घटना सोमवार की देर रात की बतायी जाती है. घटना के वक्त मृतक बाजार से घर जा रहा था. मामले में मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने नौ लोगों को […]
वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक 55 वर्षीय रवींद्र उपाध्याय है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रवींद्र उपाध्याय और इनके चचेरे भाई राजदेव उपाध्याय के बीच वर्षों से जमीन विवाद चल रहा था.
इसी बीच रवींद्र उपाध्याय सादिकपुर बाजार से अपने गांव जा रहे थे. वे जैसे ही गांव के करीब पहुंचे, पहले से घात लगाये राजदेव उपाध्याय अपने साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया. इस बीच रवींद्र कुछ समझ पाते जब तक राजदेव ने चाकू से हमला कर दिया. घायल के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जहां रवींद्र को खून से लथपथ देखा. आनन-फानन में उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मामले में मृतक के पुत्र मिंटू उपाध्याय ने थाने में आवेदन देकर पट्टीदार राजदेव उपाध्याय सहित नौ लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष अभी फरार है. पुलिस ने जिनको गिरफ्तार किया है, इसमें राजदेव उपाध्याय, विकास उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, सुबोध कुमार और पिपरा के झूलन तिवारी शामिल है. आमोद उपाध्याय, आकाश उपाध्याय, विकास उपाध्याय, जैमिन उपाध्याय गिरफ्तार नहीं हो सके हैं.
इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर मामले में महाराजगंज एसडीपीओ हरिश शर्मा ने एक टीम का गठन करते हुए छापेमारी करायी. जिसमें महाराजगंज इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रविकांत दुबे, जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद, एसआइ रमेश कुमार सिंह शामिल थे. घटना को लेकर लोग काफी डरे सहमे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement